अमरावतीमहाराष्ट्र

लोकतंत्र का उत्सव निपटा, अब ‘लग्नसराई’ की धूम

जमकर आयोजित हो रहे वैवाहिक समारोह

अमरावती /दि.2 जिस तरह से विगत माह लोकतंत्र का उत्सव यानि विधानसभा का चुनाव बडी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. उसी तरह का धूम धडाका अब लग्नसराई यानि शादी ब्याह को लेकर देखा जा रहा है. पिछले माह दीपावली के बाद तुलसी विवाह के निपटते ही बैंड-बाजा बारात की धामधूम शुरु हो गई थी और अगले 8 माह के दौरान काफी वैवाहिक मुहूर्त है. जिसमें से सर्वाधिक मुहूर्त फरवरी व मई माह के दौरान है. साथ ही जारी दिसंबर माह में भी एक के बाद एक लगातार वैवाहिक मुहूर्त है. ऐसे में शहर सहित जिले में हर ओर वैवाहिक समारोह की धूम दिखाई दे रही है.
* किस मुहूर्त को किया जा रहा सबसे अधिक पसंद
तुलसी विवाह के बाद जगह-जगह पर वैवाहिक समारोह का धूम-धडाका शुरु हो गया है. जिसके चलते मुहूर्त की तारीख निकालने के साथ ही मंगल कार्यालय व लॉन की बुकिंग करते हुए संबंधित परिवारों में वैवाहिक आयोजनों की तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है. जिसके तहत दुल्हा दुल्हन सहित रिश्तेदारों द्वारा कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए दिसंबर, जनवरी, अप्रैल, मई व जून माह के मुहूर्तों को सर्वाधिक पसंद किया जा रहा है. वहीं फरवरी व मार्च माह में भी विवाह के अच्छे खासे मुहूर्त है. लेकिन उस दौरान बोर्ड परीक्षाओं सहित स्कूली परीक्षाओं का समय रहने के चलते कई परिवार उन मुहूर्तों पर वैवाहिक आयोजन करना टाल रहे है.

* ऐसे है वैवाहिक मुहूर्त
दिसंबर 2024 – 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12, 14, 15, 20, 22, 24, 26.
जनवरी 2025 – 16, 17, 19, 20, 22, 26.
फरवरी – 3, 4, 7, 13, 16, 17, 20, 21, 22, 23, 25.
मार्च – 1, 2, 3, 7, 12, 15.
अप्रैल – 14, 18, 19, 20, 21, 22, 25, 30.
मई – 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 13, 14, 16, 17, 20, 23, 24.
जून – 2, 4, 6, 8.

* दोनों मुहूर्तों पर दिया जा रहा जोर
बता दें कि, मराठी भाषी परिवारों द्वारा सुबह के वक्त यानि गोपाल मुहूर्त में वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. वहीं हिंदी भाषियों द्वारा शाम के वक्त यानि गोरज मुहूर्त में वैवाहिक आयोजन होते है. परंतु इन दिनों अपनी सुविधा तथा मंगल कार्यालयों की उपलब्धता के अनुसार दोनों मुहूर्तों पर जोर दिया जा रहा है. ऐसा पंचांग विशेषज्ञों का मानना है.

Back to top button