जिला वकील संघ का आनंदोत्सव जोरदार व ऐतिहासिक
बांटे लड्डू, खूब थिरके पदाधिकारी, कोर्ट परिसर में ढोल-ताशे का निनाद

* अमरावती के वकीलों की आज दिवाली
* न्या. भूषण गवई के सीजेआई बनने पर गर्व की अनुभूति
अमरावती/दि.14 – अंबानगरी की मिट्टी के अपने सपूत न्या. भूषण रामकृष्ण गवई ने आज सबेरे 10.05 बजे जैसे ही महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रधान न्यायाधीश के रुप में सत्य व निष्ठा से प्रतीज्ञा कर ऐतिहासिक शपथ ग्रहण की अमरावती वकील संघ ने अपार आनंद व्यक्त किया, गौरव की अनुभूति की. उसी प्रकार वकील संघ सभागार में और बाहर जोरदार आनंदोत्सव मनाया गया. वरिष्ठ वकीलों से लेकर युवा एडवोकेटस् ने ऐतिहासिक पलों का साक्षीदार बनने सबेरे 9.30 बजे से ही सभागार में हाजिरी लगा दी थी. वहां बडी स्क्रीन पर दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में हुए भव्य शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण दिखाया गया.
वकील संघ के उपाध्यक्ष एड. आशीष लांडे, सचिव एड. अमोल मुरल, ग्रंथालय सचिव एड. विद्या मानके काले, कार्यकारिणी सदस्य एड. सुमीत शर्मा, एड. ऋषिकेश उपाध्याय, एड. अक्षय बोले, एड. नेतन मल्ला, एड. आशीष सिंह परिहार, एड. विशाखा तागडे पाटिल, एड. पूनम रिठे सहित एड. राजाभाऊ देशमुख, एड. वासुदेव नवलानी, एड. अमर देशमुख, एड. खडसे, एड. रणजीत देशमुख, एड. अशोक जुनघरे, एड. दिलीप तिवारी, एड. मिलिंद देशमुख, एड. परिक्षित गणोरकर, एड. अशोक जैन, एड. ऋषि छाबडा, एड. बल्लू पडोले, एड. प्रदीप चांडक, एड. अनिरुद्ध लड्ढा, एड. चंदू गुलसुंदरे, एड. ब्रजेश तिवारी, एड. शहजाद नैयर, एड. नीलेश जोशी, एड. नितिन कोल्हटकर, एड. नरेंद्र बोरा, एड. अतुल भेरडे, एड. श्रद्धा पाटेकर, एड. छाया मिश्रा, एड. रश्मी भागवत, एड. सोनाली फुसे, एड. प्रीति पाटेकर, एड. योगेश्वरी चुके, एड. अनुराधा ठाकरे, एड. मधुसूदन मेहरे, एड. वैशाली नवले, एड. वृंदा धारस्कर, एड. विद्या काले, एड. सुजाता दाभाडे आदि अनेक की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.
* तालियों से गूंज उठा सभागार
वकील संघ का सभागार दो अवसरों पर तालियों से गूंज उठा जब पहले राष्ट्रपति भवन की सचिव ने शपथ ग्रहण के लिए न्या. भूषण गवई का नाम पुकारा. दूसरी बार और जोरदार करतल ध्वनी हुई जब न्या. भूषण गवई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड का अभिवादन स्वीकार करने पश्चात पहली पंक्ति में बैठी अपनी माताजी कमलताई गवई के चरणस्पर्श किए. सभागार को फूलों की लडियों से सजाया गया था.
* अमरावती के वकीलों की दिवाली
एड. प्रशांत देशपांडे ने कहा कि, न्या. गवई के देश के प्रधान न्यायाधीश बनने की घडी से निश्चित ही आज अमरावती का प्रत्येक वकील गौरवान्वित अनुभव कर रहा है. अमरावती के वकील समुदाय के लिए आज ऐतिहासिक और मानो दिवाली जैसा उत्सव है. एड. देशपांडे ने कहा कि, न्या. गवई का सहज, सरल स्वभाव प्रत्येक का मन जीत लेता है. उनके इसी सहज स्वभाव के कारण आज वे देश में विधि सेवा के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए हैं. प्रत्येक यह अनुभव कर रहा है कि, सबसे बडी स्वप्नपूर्ति हुई है. आज मराठी व्यक्ति का देश के बडे संवैधानिक पद पर आसीन होना अपार हर्ष का विषय है. इसी लिए हम सभी आनंदित है, झूमकर, थिरककर आनंद व्यक्त कर रहे हैं.
* जमकर थिरके वकील, बांटे लड्डू
कोर्ट परिसर में न्या. भूषण गवई का विशाल पोस्टर लगाया गया, उनके शपथ ग्रहण के तुरंत बाद लड्डू का वितरण किया गया. एक-दूसरे का मुंह लड्डू से मीठा करने के साथ पंजाबी ढोल की थाप पर अनेक महिला वकील भी थिरकी. सभी ने न्या. गवई के प्रधान न्यायाधीश बनने का आनंद व्यक्त किया.
* सचमुच बहुत बडी खुशी की बात
वरिष्ठ वकील वासुदेव नवलानी ने न्या. गवई के साथ पुरानी यादों को ताजा किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि, लॉ के तीसरे वर्ष में भूषण गवई उनके छात्र रहे हैं. न्या. गवई सदैव अनुशासन से परिपूर्ण रहे और आज स्वप्नवत वे देश के बडे संवैधानिक पद पर आसीन हुए हैं. यह हम सभी के लिए बडे अभिमान की बात है. नाम के अनुरुप अब वे देश के भूषण बन गए हैं. किंतु अधिक हर्ष और आनंद की बात यह है कि, न्या. गवई जमीन से जुडे हैं और अमरावती आने पर प्रत्येक को व्यक्तिगत नाम से पुकारकर हालचाल पुछते-जानते है.