अमरावती

केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने शुरू किया नो मास्क, नो मेडिसिन उपक्रम

संपूर्ण जिले में लगाये गये बोर्ड

अमरावती/दि.15 – नागरिकों में कोरोना वायरस के संदर्भ में जनजागृति के उद्देश से अमरावती जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सराहनीय पहल की है. अध्यक्ष सौरभ मालाणी ने पूरे जिले में नो मास्क-नो मेडिसीन का फलक लगाकर नया उपक्रम शुरू किया है. लोग घरों से बाहर निकलते समय, दवाइयां खरीदते समय चेहरे पर मास्क लगाएं, अन्यथा उन्हेें दवाईयां नहीं मिलेगी, ऐसा संदेश जनता के लिए प्रसारित किया है.
नो मास्क-नो मेडिसीन के फलक संपूर्ण जिले में लगाए गए है. सौरभ मालानी के इस उपक्रम से नागरिकों में मास्क लगाने के प्रति जागरूकता बढी है. एसोसिएशन के राजा नानवानी, प्रमोद भरतीया, संजय शेलके, नंदू शिरभाते, संजय बोबडे, दामोदर कालबांडे, राजेंद्र टांक, श्रीकांत राजूरकर, दिलीप कोठारी, मनोज डफले, प्रफुल्ल राजा, संजय नानवाणी, निखिल जैन, दीपक नथानी, तुषार कासट, सागर आंडे, रसिक कुचेरिया के अलावा तहसील प्रतिनिधि प्रफुल्ल दरवने, भरत भुरीमा, प्रफुल्ल होरे, सचिन शिरभाते, सुरेश भेले, योगेश देशमुख, धर्मराज परलीकर, महेश भूत, रणजीत मोैझरीकर, गणेश गावंडे, मनोज गुल्हाने, प्रवीण भुरीया ने प्रयास किये.

Back to top button