बच्चू कडू की संकल्पना को मुख्यमंत्री ने सराहा
दो तहसीलों में 600 किमी पगडंडी मार्ग का उद्घाटन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – अचलपुर व चांदूर बाजार तहसील में 600 कि.मी. लंबाई वाले पगडंडी मार्ग का उद्घाटन हाल ही में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के हाथों ऑनलाइन किया गया. दोनों तहसीलों में लगभग 117 गांवों में 600 कि.मी. लंबाई के पगडंडी रास्ते को प्रशासकीय अनुमति मिली है. रास्ता निर्मिति के लिये स्वयं राज्यमंत्री बच्चू कडू ने अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ 44 लाख 43 हजार 560 रुपए उपलब्ध कराये. इसके अलावा पालकमंत्री पगडंडी रास्ता योजना के 5 करोड़ 60 लाख, मनरेगा से 4 करोड़ 2 लाख रुपए का निधि पगडंडी मार्ग बनाने के लिये प्राप्त हुआ है.
राज्यमंत्री की संकल्पना से तहसील में बनने वाले पगडंडी मार्ग के लिये ज्यादा से ज्यादा निधि उपलब्ध कराने का आश्वासन भी मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने दिया. मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने कहा कि राज्यमंत्री बच्चू कडू की संकल्पना काफी सराहनीय है. अमरावती जिले में पगडंडी मार्ग का काम निर्धारित समय और उचित पध्दति से पूरा किया जाना चाहिए, ताकि पगडंडी मार्ग का उपयोग कर किसान आसानी से अपना कृषि माल बाजार में ला सके. इसके लिये ग्रामस्तर, मंडल स्तर व तहसील स्तरीय समिति स्थापित करने का निर्णय लिया गया है.समिति का निर्णय होते ही बेहतरीन काम करने वालों को पुरस्कार वितरित किये जायेंगे. राज्यमंत्री बच्चू कडू के इस सराहनीय पहल की मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों ने भी सराहना की.