अमरावतीमहाराष्ट्र

नौनिहालों ने उत्साह एवं धूमधाम से मनाया तान्हा पोला

नन्हें कृषक बने सभी के आकर्षण का केंद्र

दर्यापुर/दि.3-यहां के एकविरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट्स में आज तान्हा पोला उत्साह और धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बैलपोला के बारे में संपूर्ण जानकारी शिक्षकों द्वारा छात्रों को दी गई. सालभर खेतों में कडी मेहनत करने वाले वृषभराज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई. पोला उत्सव तीन दिनों तक मनाया जाता है. बैलमालिकों द्वारा पोले के पहले दिन बैलों की पूजा अर्चना कर उन्हें आमंत्रण दिया जाता है. तथा दूसरे दिन यानि बडे पोले को हर गांव में उत्सव मनाया जाता है. साथही विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. पोला उत्सव के तीसरे दिन तान्हा पोला मनाया जाता है. इस दिन मिट्टी से बने बैलजोडियों की पूजा कर छोटे बच्चे घर-घर मिट्टी के बैल ले जाकर पूजा करते है. तान्हा पोला के उपलक्ष्य में आज एकविरा स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बालकों द्वारा की गई कृषक की वेशभूषा सभी के आकर्षण का केंद्र रही. इस समय किसान श्रीकृष्ण गुजरकर अपने बैलजोडी के साथ उपस्थित थे. उन्होंने बालकों को बैलों के महत्व के बारे में संपूर्ण जानकारी दी. यह सराहनीय उपक्रम कक्षा 1 ली से 4 थी के शिक्षकों ने आयोजित किया था. प्राचार्य लिझेश रामकृष्णन ने बैलों की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर प्राचार्य और शिक्षकों ने बैलजोडी हांकते हुए पर्व की खुशियां मनाई. इस सराहनीय उपक्रम की शालेय विश्वस्त मंडल ने सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button