अमरावती

पुलिस की समय सूचकता से बची बच्चे की जान

नागरिकों ने माना पुलिस का आभार

नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि.२० – मनीष विजय चौधरी यह बच्चा शिवनी स्थित बेंबला नदी पर नवदुर्गा विसर्जन के लिए गया हुआ था. नदी में पानी का प्रवाह तेज होने से वह नदी में गिर गया और नदी के प्रभाव में बहने लगा.
अचानक वहां उपस्थित कॉन्स्टेबल सदाशिव देवगते व पुलिस कॉन्सटेबल राम ढाकणे ने बहते हुए बच्चे को देखा और तत्काल दोनो ने अपनी जान की परवाह किए बगैर बहते पानी से बच्चे को बाहर निकाला. इस तरह से पुलिस की समय सूचकता की वजह से मनीष की जान बच गई. उपस्थित नागरिकों ने दोनो ही पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया.

Back to top button