अमरावती

शहर व जिले में समाजवादी पार्टी बनी कार्यकर्ताओं की पसंद

सैकडों कार्यकर्ताओं ने लिया प्रवेश

अमरावती/दि.7– जिले व शहर में इन दिनों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की पहली पसंद बनती दिखाई दे रही है. समाजवादी पार्टी व्दारा किए गए कार्यो से प्रभावित होकर उस्मान नगर से लेकर रहमत नगर के नागरिक मुन्नाभाई लड्डूवाले व जहिर खान उर्फ मुन्ना ने अनेक कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी में प्रवेश लिया. समाजवादी पार्टी व्दारा अकेडमिक स्कूल के ग्राउंड में कचरे का मुद्दा, 2009 में स्कूल के लिए जो निधि मंजूर होकर वापस चली गई थी, लोड शेडिंग का मुद्दा, वलगांव रोड पर कचरे का मुद्दा आदि मद्दों को उठाया गया था. समाजवादी पार्टी शहर व जिले में एक मजबूत पार्टी बनकर उभरी है. पश्चिम क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों के युवा भी समाजवादी पार्टी को पसंद करने लगे है.

Back to top button