* शाम के वक्त मनपा ने छज्जा गिराया
अमरावती/ दि. 25– शहर के व्यस्तत्तम नमूना गली स्थित जोशीज ट्रस्ट की तीन मंजिला पुरानी इमारत के छज्जे का कुछ हिस्सा सोमवार की शाम करीब 5 बजे अचानक ढह गया. सौभाग्य से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. परंतु सावधानी की दृष्टि से यातायात पुलिस ने कुछ घंटों के लिए इस मार्ग का यातायात बंद कर दिया. सावधानी के तौर पर शाम के वक्त महापालिका के दस्ते ने नमूना गली की उस पुरानी इमारत का जर्जर हिस्सा जेसीबी से तोडकर गिरा दिया.
इस पुरानी इमारत के मालिक को आज नोटिस जारी किया जायेगा. स्ट्रक्चरल ऑडिट के बाद इमारत के बारे में आगे का निर्णय लिया जायेगा. कल सोमवार की शाम करीब 5 बजे नमूना गली स्थित जोशीज ट्रस्ट की इमारत का छज्जा ढह गया. यह इमारत अंबादेवी मार्ग पर है. वे इमारत 35-40 वर्ष पुरानी है. इस इमारत में 36 दुकानें है. इमारत का छज्जा जर्जर हो चुका था. इस वजह से छज्जे का कुछ हिस्सा कल सोमवार की शाम 5 बजे ढह गया. छज्जे का मलबा सडक पर गिरा. यह देखकर यातायात पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से यहां का यातायात बंद किया. इसकी सूचना मिलते ही मनपा प्रशासन ने जेसीबी के सहारे वह जर्जर छज्जे को तोडकर गिरा दिया. इससे पहले ट्रस्ट की अध्यक्ष जोशी मैडम को नोटिस जारी किया गया था. महवितरण के कर्मचारियों ने पहले बिजली आपूर्ति बंद की. इसके बाद जेसीबी के सहारे छज्जा गिराया गया. इस समय पुलिस सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया था. आज नोटिस जारी किया जायेगा. इसके अनुसार स्ट्रक्चरल ऑडिट करने के बाद प्रशासन इमारत के दर्जे को तय करेगा. सी-1 में यह इमारत आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. छज्जा गिराने की कार्रवाई करते समय महापालिका जोन क्रमांक-2 के सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, उप अभियंता प्रमोद इंगोले, दिनेश हंबर्डे, अभियंता अजीत पवार के अलावा अतिक्रमण विरोधी दस्ते के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.