अमरावतीफोटो

10 मिनट के झमाझम से शहर सराबोर

अमरावती– आज दोपहर अकस्मात ही आसमान में काले-घने बादल छाने के साथ ही झमाझम बारिश शुरू हुई, जो बमुश्किल दस मिनट ही चली. लेकिन इस दस मिनट की बारिश ने शहर को भिगोकर सराबोर कर दिया. अकस्मात ही शुरू हुई इस बारिश की वजह से हर कोई भौचक रह गया. खुद को पानी की तेज बौछारों से बचाने की जद्दोजहद करता दिखाई दिया. कई लोगों ने तेज धूप रहने के चलते अपने घर की छतों पर अचार तथा पापड-कुरोडी जैसे पदार्थ सूखने के लिए रखे थे, अचानक बारिश शुरू होने के चलते हर कोई छत पर रखा साजो-सामान और सूखने हेतु डाले गये कपडे समेटता दिखाई दिया. दस मिनट के बाद मौसम एक बार फिर पहले की तरह हो गया तथा आसमान साफ होकर दुबारा तेज धूप पडने लगी. (फोटो- शुभम अग्रवाल)

Back to top button