आयोलाल झूलेलाल….’ के जयकारे गूंज उठा शहर
बहिराणा साहिब थामे निकाली भव्य शोभायात्रा
* 251 महिलाएं हुई शामिल
अमरावती/दि.10-शिव महिला मंडल की ओर से मंगलवार की शाम झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में भव्य दिव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में बहिराणा साहिब थामे करीब 251 महिलाएं शामिल हुई थी. आयोलाल झूलेलाल के जयकारे से संपूर्ण शहर गूंज उठा. सिंधु नगर स्थित प्रांगण से विधिविधान के साथ पूजन कर शोभायात्रा प्रारंभ की गई. यहां से शिवधारा आश्रम होते हुए यह शोभायात्रा नाशिककर प्लॉट, बापू कॉलनी, सेवा मंडल के सामने से भ्रमण करते हुए कंवर नगर स्थित शिव मंदिर पहुंची. यहां आरती और अख्खे के बाद महाप्रसाद का वितरण कर शोभायात्रा का समापन किया गया.लक्ष्मी खत्री के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा में माया हरवानी, निशा झांबानी, कमली झांबानी, प्रणाक्षी झांबानी, दिया सेवानी, हर्षा आडवाणी, मीना आडवाणी, भावना झांबानी, प्रीत झांबानी, रेखा बत्रा, महक किंगरानी, सुहानी हरवानी, एकता खत्री, आशा झांबानी, वंशिका बजाज, मोना झांबानी, अनिता डेंबला, कविता नानवानी, पूजा सचदेव, मीना मखवानी, जया बत्रा, गीता झांबानी, पुष्पा खत्री, राजकुमारी झांबानी, मनिषा मंधान, सरला झांबानी, लक्ष्मी बत्रा, माया विरवानी, रिना सावरा, कोमल कुकरेजा, प्रीति कुकरेजा, जया कुकरेजा आदि की उपस्थिति रही.
* बापू कॉलनी में शोभायात्रा का भव्य स्वागत
विविध मार्ग से भ्रमण करने के बाद शोभायात्रा बापू कॉलनी में पहुंचने पर मयूर झांबानी की ओर से भव्य स्वागत किया गया. यहां पर शानदार आतिषबाजी के साथ पुष्पवर्षा की गई.
* ड्रेस कोड किया गया था तय
शिव महिला मंडल की ओर से शोभायात्रा में शामिल होने के लिए महिलाओं ने ड्रेस कोड तय किया था. इसके तहत सफेद कुर्ती और लाल दुपट्टा, लाल पैजामा परिधान कर महिलाएं शोभायात्रा में शामिल हुई. 251 महिलाएं सिर पर थाल रुपी प्रज्वलित दीप के साथ बहिराणा साहिब के लिए शोभायात्रा में शामिल हुई थी.