अमरावती

जय हनुमान के उद्घोष से गूंजा शहर

हनुमान जयंती पर निकली भव्य दिव्य शोभायात्रा

* युवक कांग्रेस की रैली में ‘युवा शक्ति’ की उमडी भीड
* राजकमल चौक पर हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
* आतिशबाजी व फूलों की बारिश के बीच ढोल-नगाडे पर थिरके बजरंगी
* शहर में जगह-जगह पर शोभायात्रा का भावपूर्ण स्वागत, हनुमानजी की सजीव झांकी रही आकर्षण का केंद्र
अमरावती/दि.6 – विगत दो वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत युवक कांग्रेस की शहर व जिला ईकाई द्बारा इस वर्ष भी हनुमान जयंती पर्व के उपलक्ष्य में भव्य-दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार 5 अप्रैल की शाम स्थानीय बुधवारा परिसर के आझाद हिंद मंडल चौक से सर्वप्रथम कौंडण्यपुर पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित जगतगुरु रामानंदाचार्य रामराजेश्वराचार्य माउली सरकार की प्रमुख उपस्थिति के बीच पूर्व पालकमंत्री सुनील देशमुख, शिक्षक विधायक धीरज लिंगाडे, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे एवं युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष नीलेश गुहे के हाथों महाबली हनुमान की प्रतिमा का पूजन किया गया. जिसके बाद आकर्षक झांकियों व रोशनाई सहित ढोल-ताशा पथक का समावेश रहने वाली यह रैली नगर भ्रमण हेतु आगे बढी. जिसका शहर में जगह-जगह पर भावपूर्ण स्वागत किया गया. इस रैली की नयनाभिराम छटा को देखने के लिए सभी चौक-चौराहों पर लोगों की अच्छी खासी भीडभाड रही. युवक कांग्रेस की ओर से आयोजित इस रैली को ‘युवा शक्ति’ का जबर्दस्त प्रतिसाद मिला तथा युवाओं ने बजरंगी बनकर इस रैली में बडे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. साथ ही सभी युवा शानदार आतिषबाजी व फूलों की बारिश के बीच ढोल-नगाडे की थाप पर जय हनुमान का उद्घोष लगाते हुए जमकर थिरके.
बीती शाम बुधवार चौक स्थित आजाद हिंद मंडल के प्रांगण से निकली यह रैली अंबागेट व गांधी चौक होते हुए राजकमल चौराहे पर पहुंची. जहां पर रैली में शामिल सभी लोगों ने बडे भक्तिभाव के साथ सामूहिक रुप से हनुमान चालीसा का पाठ किया. जिसके चलते पूरा राजकमल चौक परिसर ‘जय हनुमान ज्ञान गुण सागर’ के भक्तिस्वरों से गूंज उठा. इस समय राजकमल चौक पर अनेकों गणमान्यों की उपस्थिति में महाबली हनुमान की महाआरती की गई. इसके पश्चात यह रैली नगरवाचनालय, सरोज चौक, प्रभात चौक, जवाहर गेट, सराफा बाजार, भाजी बाजार, व नीलकंठ चौक होते हुए एक बार फिर बुधवारा चौक परिसर पहुंची. जहां पर इस रैली का विधि विधानपूर्वक समापन किया गया.
इस भव्य दिव्य शोभायात्रा में ढोल-पथक के 5 समूह, उज्जैन का डमरु व झांझ पथक, बाभुलगांव का संदल एवं डीजे का समावेश रहा. साथ ही इस रैली में हरियाणा से आई हनुमानजी की 15 फीट उंची सजीव झांकी सबके आकर्षण का विशेष केंद्र रही. इसके अलावा इस शोभायात्रा में अमरावती की कुलदैवत मां अंबादेवी व मां एकवीरा देवी सहित भगवान शंकर, भगवान विठ्ठल-रुख्मिणी, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमाओं के साथ ही सामाजिक संदेश देने वाली अन्य करीब 12 तरह की विभिन्न झांकियां शामिल थी. इसके साथ ही इस रैली में 2 सुसज्जित वाहनों पर अमरावती शहर के विभिन्न मंदिरों एवं मठों से वास्ता रखने वाले संत-महंतों को बिठाकर नगर भ्रमण कराया गया. जिनका नगरवासियों ने दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया. इस विशालकाय धार्मिक रैली का नगरवासियों द्बारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बडे हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया. जिसके तहत विभिन्न चौक-चौराहों पर स्वयंसेवी संस्थाओं तथा नागरी व व्यापारिक संगठनों द्बारा रैली में शामिल भाविक श्रद्धालुओं को अल्पाहार व शीतपेय वितरीत किए गए. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजरते समय रैली में शामिल युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था. जब सभी युवा जय हनुमान और जय बजरंग का उद्घोष करते हुए ढोल, संदल व डीजे की थाप पर जमकर थिरके.
इस रैली में पूरा समय पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख व एड. यशोमति ठाकुर, विधायक धीरज लिंगाड़े, पूर्व विधायक प्रदीप वडनेरे, कांग्रेस कमेटी के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, पूर्व सांसद अनंत गुढ़े, कांग्रेस की महिला शहराध्यक्ष डॉ. अंजलि ठाकरे, युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष नीेलेश गुहे, शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख सुनील खराटे व दिनेश बूब, उद्योजक व समाजसेवी नितिन कदम सहित राजेंद्र महाल्ले, समीर जवांजल, पंकज मोरे, सागर कलाने, सुनीता भेले, अभिजीत मेश्राम, अभिनंदन पेंढारी, प्रकाश झंवर, जयश्री वानखेड़े, गजानन जाधव, अजय गुल्हाने, मैथिली पाटिल, प्रशांत वानखड़े, संजय मुचलंबे, दिलीप दाभाड़े, दीपक गुल्हाने, जीतू नाईक, अजय इंगोले, रामा सोलंके, सागर कलाने, राजा बांगड़े, अर्जुन इंगोले, उत्कर्ष देशमुख, देवयानी पुर्वे, पंकज मोरे, नितिन ठाकरे, अनिरुद्ध चव्हाण, अखिलेश खडेकार, पूजा इंगोले, भूषण पुसतकर, अंकुश डहाके, अशोक दहीकर, शोभा शिंदे, सुनीता भेले, गजानन राजगुरे, मैथिली पाटिल, जयश्री वानखड़े, रवींद्र शिंदे, रवींद्र इंगोले, प्रा. अजय गुल्हाने, गजानन जाधव, अनिकेत ढेंगले, राहुल तायड़े, अनिकेत देशमुख, पंकज लुंगीकर, सुजाता झाड़े, संकेट कुलट, अभिजीत मेश्राम, नितेश पांडव, नितिन काले, निखिल काले, डॉ. संजय शिरभाते, सुचिता वनवे, सुरेंद्र देशमुख, पंजाबराव तायवाड़े, नवीन चोरड़िया, संतोष केशरवानी, कोमल बोथरा, सुरेश गुप्ता, सुरेश रतावा, नरेश संगेले, प्रमोद इंगोले, राजेंद्र भंसाली, पप्पू राठी, संजय वाकोड़े, राजू हिरपुरकर, सतीश इंगोले, नितिन इंगोले, धीरज हिवसे, प्रदीप हिवसे, राजेंद्र भेले, सुनील जावरे, सुनील जावरे, योगेश गावंडे, आदित्य साखरे, गोपाल धर्माले, विजय वानखड़े, राहुल खंडार, शरद देवरनकर, योगेश बुंदिले, प्रभाकर वालसे, नितेश पांडेय, अजय सारस्कर, कन्हैया मित्तल, प्रेम शर्मा, रोहित सोमानी, प्रकाश श्रीमाली उर्फ लालाजी, सुनील खराटे, प्रशांत घाटे, प्रशांत महल्ले, अशोक रेवसकर समेत सैकड़ों हनुमान भक्त उपस्थित थे.

* विलास इंगोले की मेहनत का दिखा असर
विशेष उल्लेखनीय है कि, इस रैली के आयोजन को भव्य-दिव्य एवं सफल बनाने हेतु आजाद हिंद मंडल के सर्वेसर्वा तथा शहर कांग्रेस व शहर युवक कांग्रेस का मजबूत आधारस्तंभ कहे जाते पूर्व महापौर विलास इंगोले विगत 2 माह से लगातार प्रयास कर रहे थे. जिसके तहत वे रोजाना अपनी साइकिल पर सवार होकर शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंचे और वहां के प्रमुख कार्यकर्ताओं से संपर्क करते हुए उस क्षेत्र के कम से कम 50 युवाओं के इस रैली में शामिल होने का आवाहन व आग्रह करते. जिसके चलते धीरे-धीेरे पूरे शहर के युवा इस आयोजन के साथ जुडते चले गए और गत रोज इस रैली में युवा शक्ति का अपार हुजूम दिखाई दिया. भक्ति व शक्ति का प्रतिक माने जाते रामभक्त हनुमान के अनन्य उपासक रहने वाले पूर्व महापौर विलास इंगोले की बरसों से चांगापुर नरेश हनुमानजी महाराज के प्रति अगाध श्रद्धा है तथा वे बल तपस्या को भी पूरी प्राथमिकता देते है. यहीं वजह है कि, वे विगत लंबे समय से ‘बलम् उपास्य’ का संदेश देने वाले श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के साथ जुडे हुए है. साथ ही खुद भी कुश्ती और कबड्डी के बेहतरीन खिलाडी है. जिसके चलते विलास इंगोले का हमेशा ही युवाओं के साथ संपर्क बना रहता है और वे ‘युवा शक्ति’ को हमेशा साथ लेकर आगे बढते है. बुधवारा क्षेत्र से लगातार 6 बार मनपा पार्षद निर्वाचित होने का रिकॉर्ड बना चुके पूर्व महापौर विलास इंगोले शहर के सभी क्षेत्रों में सर्वसमान रुप से लोकप्रिय है और उनकी लोकप्रियता की एक झलक गत रोज हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित भव्य-दिव्य रैली में भी दिखाई दी. इस रैली के आयोजन को शानदार तरीके से सफल बनाने हेतु पूर्व महापौर विलास इंगोले को पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर व सुनील देशमुख का मार्गदर्शन और कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत का भरपूर साथ व सहयोग किया. यह यहां विशेष उल्लेखनीय है.

Related Articles

Back to top button