शहर की आबादी 6 लाख से अधिक, गटर चेंबर साफ करने सिर्फ एक जेट मशीन
मनपा की कार्यप्रणाली पर नागरिकों ने उठाया सवाल
अमरावती/दि.15-शहर की आबादी 6 लाख से अधिक है. किंतु गटर चेंबर की सफाई करने मनपा के पास सिर्फ एक जेट मशीन है. एक जेट मशीन पर ही शहर के नागरिकों को निर्भर रहना पड रहा है. नागरिकों द्बारा मनपा की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाया जा रहा है. जमील कॉलोनी प्रभाग स्थित अकबर नगर, गुलीस्ता नगर नं. 2 में गटर चेंबर जाम होने के चलते गटर की गंदगी रास्तों पर फैल रही थी. जब इसकी शिकायत हम भारत के लोग संगठन अध्यक्ष व यूथ कांग्रेस प्रवक्ता शेख इसरार आलम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से की तो मनपा के पास केवल एक जेट मशीन होने की बात सामने आयी.
लोगों को आठ- आठ दिन तक मशीन का इंतजार करना पड रहा है. 6 लाख से ज्यादा आबादी का बोझ सिर्फ 1 जेट मशीन पर है. जिसको लेकर नागरिकों द्बारा सवाल उठाए जा रहे हैं. एक ओर अमरावती को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए केन्द्र सरकार को नाम भेजा गया है. वहीं दूसरी ओर साफ सफाई जैसी बुनियादी ओर मूलभूत सुविधा के क्षेत्र में मनपा पिछडी हुई है.् सिर्फ एक जेट मशीन पर निर्भर रहने पर मनपा प्रशासन पर सवालिया निशान खडा किया जा रहा है.
* मनपा का 640 करोड रूपए का बजट कहा गया
पिछले निगमायुक्त ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 640 करोड रूपए का बजट पेश किया था. साफ सफाई जैसी मूलभूत सुविधा हेतु शहर की आबादी को देखते हुए इतने बडे बजट से 3-4 जेट मशीन खरीदी जा सकती थी. किंतु ऐसा नहीं हुआ. जनप्रतिनिधियों नेे इस ओर ध्यान देकर समस्याओं का निराकरण करना चाहिए.
– शेख इसरार आलम,
अध्यक्ष, हम भारत के लोग संगठना