शहर के पीछे लगी है अपराधों की ‘साढे साती’
दस दिन के भीतर हुए साढे छह हत्याकांड
* अपराधों में नाबालिगों का सहभाग चिंताजनक
* धडल्ले से चायना चाकू लेकर घूम रहे नाबालिग
अमरावती/दि.19 – विगत 10 दिनों के दौरान अमरावती शहरपुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत साढे छह हत्याकांड घटित हुए जिसमें 6 लोगों को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं एक मामले में एक व्यक्ति की हत्या का प्रयास किया गया. ऐसे में हत्या एवं हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों की श्रृंखला के चलते अमरावती शहर के पीछे अपराधों की साढे साती लगी दिखाई दे रही है. जिसे खत्म करना अमरावती शहर पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि, विगत 10 दिनों के दौरान घटित हुए हत्याकांड यद्यपि किसी गुंडागिरी या गैंगवार की वजह से घटित नहीं हुए. लेकिन इन घटनाओं के चलते अमरावती वासियों में एक अनजाना भय देखा जा रहा है. साथ ही राजनेताओं को भी बैठे बिठाये एक मुद्दा मिल गया है. यद्यपि सभी 6 हत्याकांडों की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. लेकिन आगे चलकर बॉडी ऑफेंडर लोगों पर अंकुश रखने की चुनौती भी पुलिस के सामने है. बता दें कि, इन 6 हत्याकांडों में 4 मामले पुरानी दुश्मनी व क्षणिक गुस्से के चलते घटित हुए थे. वहीं 2 मामलों में प्रेम त्रिकोण की वजह सामने आयी. इसमें से कोतवाली व बडनेरा पुलिस थाने में 2-2 तथा राजापेठ व नागपुरी गेट पुलिस थाने मेें 1-1 ऐसे 6 हत्याकांड घटित हुए थे. वहीं 8 अक्तूबर को नई बस्ती बडनेरा के छत्री चौक में मजहर खान नसीर खान नामक युवक पर प्राणघातक हमला करते हुए उसे जान से मारने का प्रयास किया गया.
खास बात यह भी थी कि, 6 अक्तूबर को घटित मोंटू गोले हत्याकांड में 5 नाबालिगों का समावेश पाया गया था. साथ ही 6 में से 4 हत्याकांडों में चायना चाकू का प्रयोग किया गया था. ऐसे में अब अपराधों में लगातार बढते नाबालिगों के सहभाग और वारदातों में प्रयुक्त होते चायना चाकू के प्रयोग को रोकने की चुनौती पुलिस के सामने है.
* ऐसे घटित हुए 6 हत्याकांड
तारीख मृतक पुलिस स्टेशन आरोपी संख्या
6 अक्तूबर मोंटू गोले कोतवाली 06
7 अक्तूबर वैभव पटेरिया नागपुरी गेट 06
8 अक्तूबर शुभांगी काले राजापेठ 02
15 अक्तूबर गोलू उसरेटे कोतवाली 03
17 अक्तूबर भागवती मरावी बडनेरा 02