अमरावतीमहाराष्ट्र

बेंडोजी महाराज के जयकारे से गूंज उठी घुईखेड नगरी

संजीवनी समाधि के दर्शन करने लगा श्रद्धालुओं का तांता

* राज्यभर से 152 दिंडीयों का सहभाग
* रुक्मिणी महिला भजन मंडल वाई को मिला महाआरती का सम्मान
चांदुर रेलवे/दि. 6 – तहसील अंतर्गत आनेवाले घुईखेड में संत बेंडोजी महाराज संजीवनी समाधि महोत्सव 30 जनवरी से प्रारंभ हुआ. जिसमें बुधवार को बेंडोजी महाराज की संजीवनी समाधि के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा. इस अवसर पर ऐतिहासिक पालखी समारोह में राज्यभर से 152 दिंडीयों का सहभाग रहा. लेझीम, बैंड, भजन, हरिनाम के निनाद से घुईखेड नगरी गूंज उठी और संपूर्ण परिसर भक्तिमय हुआ. दिंडीयों की ईश्वरचिठ्ठी से महाआरती के लिए नाम निकाला गया. जिसमें इस साल महाआरती का सम्मान रुक्मिणी महिला भजन मंडल वाई को प्राप्त हुआ.
घुईखेड में हर साल संत बेंडोजी महाराज का संजीवनी समाधि उत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस ऐतिहासिक पालखी समारोह व संजीवनी समाधि के दर्शन के लिए संपूर्ण राज्यभर से श्रद्धालुओं का महासागर उमडता है. घुईखेड स्थित संत बेंडोजी महाराज संजीवनी समाधि महोत्सव की शुरुआत 30 जनवरी से हुई. जिसमें संगीतमय देवी भागवत कथा का श्रवण हभप संगीता करंजीकर ने करवाया. 4 फरवरी तक देवी भागवत कथा हर रोज सुबह 9 से दोपहर 12 व दोपहर 3 से 6 बजे तक संपन्न हुई. बुधवार 5 फरवरी को दोपहर 12 से 2 बजे तक हभप उमेश महाराज जाधव (आलंदीकर) का काले का कीर्तन हुआ और हभप गणेश महाराज तथा रुपसिंग सूर्यवंशी के हस्ते काले का वितरण किया गया. संत बेंडोजी महाराज की सामूहिक आरती से बुधवार को कार्यक्रम की शुरुवात हुई. दोपहर 2 बजे संत श्री बेंडोजी महाराज पालखी समारोह की शुरुवात हुई. जिसमें घुईखेड स्थित बेंडोजी बाबा विद्यालय की दिंडी सहित राज्यभर से महिला व पुरुषों की 152 दिंडीयों सहभाग लिया. पालखी व दिंडी संस्थान के खेत में पहुंची और वहां परंपरा के अनुसार 100 वर्ष पुरातन इमली के पेड के पास दहीहांडी का कार्यक्रम हुआ. शाम को हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का लाभ लिया. महोत्सव के दौरान थानेदार रामेश्वर घोंडगे के मार्गदर्शन में तगडा बंदोबस्त लगाया गया था. महोत्सव को सफल बनाने संस्था अध्यक्ष वसंतराव घुईखेडकर, प्रवीण घुईखेडकर व ग्रामवासी अथक प्रयास कर रहे है.

* आज से शंकरपट का भव्य आयोजन
संत श्री बेंडोजी महाराज संस्थान व ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में आज से दो दिवसीय जंगी शंकरपट का आयोजन किया गया है. स्थानीय बेंडोजी बाबा एमसीव्हीसी महाविद्यालय के पीछे मैदान में शंकरपट होगा. इस अवसर पर संस्थान के विश्वस्थ प्रवीण घुईखेडकर, मिलिंद घुईखेडकर, अरविंद चनेकार, ग्रामीण पत्रकार संघ के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष यूसुफ खान, अनिल गायकवाड व अन्य मान्यवर उपस्थित रहेंगे. शंकरपट में विजेताओं के लिए पौने दो लाख रुपए के नकद पुरस्कार रखे गए है. इस जंगी शंकरपट में सहभाग लेने का आवाहन आयोजकों द्वारा किया गया है.

Back to top button