भारत माता के जयघोष के साथ नांदगांव नगरी गूंज उठी

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना के समर्थन में निकली भव्य तिरंगा रैली

* पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक उमेश यावलकर, राजेश वानखडे हुए रैली में शामिल
* भाजपा जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख भी रहे उपस्थित
नांदगांव पेठ/दि.20 – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने निष्पाप और बेकसूर पर्यटकों को गोलियों से छलनी कर दिया. जिसके बाद संपूर्ण देश में इस जघन्य हत्याकांड का जमकर निषेध किया गया. जनभावना का सम्मान करते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान के आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर सबक सिखाया. भारतीय सेना के इस गौरवशाली ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने के लिए सेना की वीरता को अभिवादन करने भाजपा की ओर से रविवार, 18 मई को जिले के नांदगांव पेठ में भाजपा जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख की प्रमुख उपस्थिति में भव्य तिरंगा रैली निकाली गई. इस तिरंगा रैली में नांदगांववासियों ने सहभागी होकर ‘दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए…’ जैसे देशभक्ति गीतों पर भारतीय सेना के समर्थन में विजयोत्सव मनाया. इस दौरान ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए गए.
इस तिरंगा रैली में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व अमरावती ग्रामीण जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख, पूर्व मंत्री तथा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, विधायक प्रताप अडसड, विधायक उमेश यावलकर, विधायक राजेश वानखडे, शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, अमरावती जिला तिरंगा यात्रा के संयोजक राजेश्वरी निस्ताने, सहसंयोजक तात्या मेश्राम, नर्सिंग भाउ, सचिन इंगले, अमित बाभुलकर, अनूप भगत, अनीता तिखिले, साधना म्हस्के, प्रणिता शिरभाते, मीना श्रीराव, वर्षा गाडगे, अनीता लांजेवार, वर्षा कालमेघ, भारती महाजन आदि सहित अमरावती जिले के 21 मंडल के तहसील अध्यक्ष भी उपस्थित थे.
जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख ने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर में जिन सैनिकों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. ऐसे सैनिकों का मनोबल बढाने के लिए व उनके सम्मान में इस भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सचिन शेंदरकर, संतोष शेंदरकर, गणेश चापके व अन्य पूर्व सैनिकों का सत्कार भी किया गया. रैली में भाजपा के पदाधिकारी व सहकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button