अमरावती

आयो लाल-कयो झूलेलाल’ के जयघोष से गूंजा शहर

चेट्रीचंड्र पर नेहरू मैदान से निकली भव्य शोभायात्रा

* झूलेलाल जयंती महोत्सव समिती व साईं झूलेलाल वेलफेअर फाउंडेशन का आयोजन
* सहकार नगर मैदान में धूमधाम से हुआ समापन
अमरावती/दि.4– सिंधी समाज के ईष्ट देवता भगवान झूलेलाल साईं के जन्मोत्सव तथा चेट्रीचंड्र पर्व के उपलक्ष्य में विगत शनिवार 2 अप्रैल को शहर में जगह-जगह भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जिनमें सबसे प्रमुख शोभायात्रा स्थानीय नेहरू मैदान से झूलेलाल जयंती महोत्सव समिती व साईं झूलेलाल वेलफेअर फाउंडेशन द्वारा निकाली गई. यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों एवं चौक-चौराहों से होकर गुजरी. जिसका देर रात रामपुरी कैम्प परिसर के पास स्थित सहकार नगर में विधि-विधानपूर्वक समापन किया गया. इस शोभायात्रा के साथ ही सिंधी समाज द्वारा शहर के अन्य इलाकों में निकाली गई शोभायात्राओं के चलते शनिवार की शाम पूरा शहर ‘आयो लाल-कयो झूलेलाल’ के जयघोष से गूंजायमान रहा.
बता दें कि, झूलेलाल जयंती महोत्सव समिती तथा साईं झूलेलाल वेलफेअर फाउंडेशन द्वारा विगत 27 मार्च से झूलेलाल साईं जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसमें एक से बढकर एक धार्मिक कार्यक्रमों व स्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया और इस महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार 2 अप्रैल को चेट्रीचंड्र पर्व के उपलक्ष्य में भगवान झूलेलाल साईं की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसके तहत शनिवार की दोपहर 12 बजे भगवान झूलेलाल साईं का पूजन करने के साथ ही आरती की गई और पूज्य बहराना साहिब की अखंड ज्योत प्रज्वलीत की गई. पश्चचात शाम 6 बजे भगवान झूलेलाल साईं की प्रतिमा एवं पूज्य बहराना साहिब को भव्य सुसज्जित रथ में विराजीत करते हुए नेहरू मैदान से विशालकाय शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में सिंध की संस्कृति को दर्शाती धार्मिक व सांस्कृतिक झांकियों के साथ ही भगवान शिव व माता पार्वती, राधा-कृष्ण, अमरशहिद हेमू कालानी, साईं झूलेलाल, छत्रपति शिवाजी महाराज व माता महाकाली की सजीव झांकियों के साथ-साथ बैण्ड, ढोल-ताशे, घोडे, बग्गी व आकर्षक रोशनाई का समावेश किया गया था. शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण ‘द कश्मीर फाईल्स्’ फिल्म पर आधारित झांकी रही. जिसके जरिये आयोजकों द्वारा धार्मिक एकता को बनाये रखने का संदेश दिया गया. यह शोभायात्रा नेहरू मैदान से निकलकर राजकमल चौक, श्याम चौक, नाईक मार्केट, बापट चौक, प्रभात चौक, जवाहर गेट, जयस्तंभ चौक, दीपक चौक, आदर्श होटल, चौधरी चौक, राम-लक्ष्मण संकुल, सिंधी चौक, रामपुरी कैम्प, नानक नगर व कृष्णा नगर से होते हुए सहकार नगर परिसर स्थित प्रांगण में पहुंची. जहां पर अखंड ज्योत की विधिवत पूजा-अर्चना करने के उपरांत पल्ला पढते (झोली फैलाकर प्रार्थना करते) हुए अखंड ज्योत को जल में विसर्जित किया गया. पश्चात भगवान झूलेलाल साईं की विधिवत पूजा-अर्चना व महाआरती करते हुए इस शोभायात्रा का विधि-विधान के साथ समापन किया गया.

* सभी पूज्य पंचायतों का मिला सहयोग
झूलेलाल जयंती महोत्सव तथा साईं झूलेलाल वेलफेअर फाउंडेशन द्वारा आयोजीत इस शोभायात्रा के आयोजन हेतु पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प, पूज्य पंचायत कृष्णा नगर, पूज्य पंचायत कंवर नगर, पूज्य पंचायत अनूप नगर, पूज्य पंचायत नानक नगर, पूज्य पंचायत दस्तुरनगर व पूज्य पंचायत बडनेरा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ एवं सभी पूज्य पंचायतों द्वारा इस शोभायात्रा में अपनी झांकियां शामिल की गई थी. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु साईं झूलेलाल फाउंडेशन के अध्यक्ष बंटी पारवानी, मोतीराम दलवानी, नरेश सिरवानी, पवन वासवानी, कैलास दलवानी, दिनेश देशराजे, दिलीप राघानी, कमलेश नावानी, गोपी आहूजा, अनिल पमनानी, हरीश सुंदरानी, राजेश धनकानी, आशिष लुल्ला, विजय मोटवानी, तुलसी साधवानी, सोनी विधानी, शंकर वरसिंघानी, शंकर कमनानी, सुरेश गंगवानी, प्रताप मदनानी, महेश मनोजा, आत्माराम पुरसवानी, अशोक कसानी, ताराचंद भाईसाहब, रितेश परवानी, आशी बोधानी, गुलशन त्रिकोटी, प्रशांत वाधवा, सनी दुधवानी, रामचंद मेठानी, गोविंद वसंतवानी, गुरूमूख पिंजानी, ढालुमल मोटवानी, दिलीप त्रिकोटी, आकाश हरजीकार, सुनील गेमनानी, रितेश रावलानी, सनी आयलानी, मनोहर धामेचा, राजू राजदेव, पिंकी पारवानी, दीपा शिवनानी, निलम प्रेमचंदानी, रत्ना तारवानी, माया गोधवानी, मिना दलवानी, कशीश गेमनानी, ज्योती ठाकुर, मेघा छाबडिया, भावना आहूजा, राखी बोदाई, लक्ष्मी गोधवानी, काजल वरंदानी, महक रामरख्यानी, जीया वसंतवानी, भावना विधानी, प्रियंका वरंदानी, मंजू पिंजानी, भारती बोधवानी व भाविका पमनानी आदि सहित सभी समाज बंधूओं ने महत प्रयास किये.

* जगह-जगह शोभायात्रा का हुआ भावपूर्ण स्वागत
– ठंडाई, शरबत व नाश्ते का हुआ वितरण
शनिवार की शाम नेहरू मैदान परिसर से निकली इस शोभायात्रा का नगरभ्रमण के दौरान शहर में जगह-जगह भावपूर्ण स्वागत किया गया. साथ ही शोभायात्रा में शामिल समाजबंधूओं को ठंडाई, शरबत व नाश्ते का वितरण किया गया. इसके तहत श्याम चौक परिसर में व्यापारी मित्रमंडल के धर्मा तरडेजा, अतूल मेहता, गिरीश पंजवानी, संजय कुकरेजा, गौरव पोपली, शंकर मेहता, पंकज घुंडियाल, धीरज कुकरेजा, लाभेश वर्मा, पवन तरडेजा, नंदलाल वासरानी, पीयूष गेही, कपिल घुंडियाल, प्रवीण कुकरेजा, नरेश वर्मा, संजय पंजवानी, रमेश पंजवानी, सोनू तरडेजा, अमर कुकरेजा, दिलीप मतानी, निलेश वानखडे, महेंद्र घुंडियाल, महक कुकरेजा, बलदेव बोधानी, राजन मेहता, करण उत्तराधी व नंदू उत्तराधी ने शोभायात्रा में शामिल समाज बंधूओं का स्वागत करते हुए उन्हें अल्पाहार व शरबत वितरित किया. इसके अलावा प्रभात चौक, जयस्तंभ चौक व सिंधी चौक पर भी शोभायात्रा में शामिल समाज बंधुओं का पूरी गर्मजोशी के साथ जल्लोशपूर्ण स्वागत हुआ.

 

Related Articles

Back to top button