अमरावतीमुख्य समाचार

आज से शहर पुलिस आयुक्तालय का रौप्य महोत्सव शुरु

महोत्सव दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

* 20 अगस्त को समारोहपूर्वक होगा समापन
* पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती/दि.5- इस वर्ष अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अपनी स्थापना का रौप्य महोत्सव मना रहा है. इस निमित्त अमरावती शहर के विविध घटकों से सुसंवाद स्थापित करने, पुलिस व नागरिकों के संबंधों को द़ृढ करने तथा महिलाओं व युवतियों में सुरक्षा की भावना निर्माण करने हेतु इस महोत्सव के तहत विविध क्रीडा व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही आज 5 अगस्त से शुरु होने जा रहे इस रौप्य महोत्सव का आगामी 20 अगस्त को समारोहपूर्वक समापन किया जाएगा. जिसमें महोत्सव दौरान आयोजित की गई विभिन्न तरह की स्पर्धाओं में विजेता रहनेवाले खिलाडियों व टीमों को गणमान्यों के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी की अगुवाई में पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व विक्रम साली एवं सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटिल व्दारा इस पत्रकार परिषद में बताया गया कि, इस रौप्य महोत्सव के तहत पुलिस आयुक्तालय के प्रत्येक पुलिस थाना अंतर्गत कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट व हॉकी के सद्भावना मैचेस लिए गए और पुलिस स्टेशन स्तर पर विजयी रहे संघों के बीच उनके विभाग अंतर्गत मैचेस कराए गए. पश्चात तीनों विभाग से प्रत्येक क्रीडा प्रकार के 2-2 ऐसे कुल 8 संघ चुने गए. इन सभी संघों तथा पुलिस मुख्यालय संघ के बीच आज 5 अगस्त को कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल व क्रिकेट के मैचेस आयोजित करते हुए इस महोत्सव का एक तरह से उद्घाटन किया गया. वहीं अब आगामी 13 अगस्त को 18 वर्ष से अधिक आयु वाल सभी नागरिकों के लिए 10 किमी. व 18 वर्ष से कम आयुवाले लडके-लडकियों के लिए 5 किमी सद्भावना साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा. इस साइक्लोथॉन में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक फिनिशर को टी-शर्ट, मेडल व प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इस साइक्लोथॉन में स्पर्धकों को आमंत्रित करने हेतु इससे पहले ही गुगल लिंक जारी की गई थी. जिसके चलते शहर में अब तक 230 महिला व पुरुष साइकल पटूओं ने अपने नामों का पंजीयन कराया है, यह लिंक अब भी शुरु है. अत: शहर के अधिक से अधिक नागरिक इस साइक्लोथॉन में अपना सहभाग दर्शा सकते हैं.
इसके साथ ही इस पत्र वार्ता में बताया गया कि 10 अगस्त को जिलाधीश कार्यालय परिसर स्थित बचत भवन में शहर की सभी शालाओं व जूनियर कॉलेजों सहित प्रत्येक शाखा के महाविद्यालयों के मुख्याध्यापकों व प्राचार्यो के साथ सुसंवाद बैठक आयोजित की गई है. साथ ही पोस्को कानून, साइबर अपराध व आपातकालीन क्रमांक डायल 112 को लेकर जनजागृति कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही पुलिस जलतरण केंद्र में पुलिस जलतरण स्पर्धा का आयोजन किया गया है. जिसमें जलतरण के प्रशिक्षणार्थी हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही शहर के विविध घटकों से वास्ता रखनेवाले 15 वर्ष से अधिक आयु वाले महिला व पुरुष खिलाडियों के लिए भी जलतरण स्पर्धा का आयोजन किया गया है.

* मैत्रीपूर्ण क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन
शहर के पत्रकार संघ, वकील संघ, राजस्व संघ व पुलिस संघ के बीच इस महोत्सव दौरान क्रिकेट के मैत्रीपूर्ण मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. वहीं महिलाओं के लिए संगीतकुर्सी स्पर्धा व रस्सीखींच स्पर्धा जैसे मनोरंनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

* 20 को होगा रंगारंग समापन
आगामी 20 अगस्त को रौप्य महोत्सवी कार्यक्रम का समारोहपूर्वक रंगारंग समापन किया जाएगा. जिसमें एक पखवाडे तक चले महोत्सव दौरान ली गई विभिन्न क्रीडा स्पर्धाओं के विजेता संघों व विजयी खिलाडियों का गणमान्य अतिथियों के हाथों पुरस्कार वितरित करते हुए सम्मान व सत्कार किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button