अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – शहरवासियों को शनिवार सुबह से भारी उमस का सामना करना पड़ा. लेकिन उसके बाद दोपहर के समय बारिश की झमाझम ने पूरी उमस को कम कर दिया है. यहां बता दे कि बीते ३-४ दिनों से बारिश की बूंदे शाम के समय ही बरस रही है. जिससे नागरिको को राहत मिल रही है. मौसम विभाग की माने तो रविवार को भी बारिश की संभावनाएं जताई गई है. वहीं जिले के तहसीलों में भी बारिश के समाचार है.
इस वर्ष संतोषजनक बारिश फिर भी फसलें प्रभावित
जिले में इस वर्ष संतोषजनक बारिश हो रही है. इसके बावजूद किसानों की चिंताएं दूर होने का नाम नहीं ले रही है. अचलपुर अंजनगांव,चिखलदरा, चांदुर बाजार तहसील में इन दिनों सोयाबीन की फल्लियां भरने का समय है. लेकिन यह फसल भी अब पीली पड़ रही है. देखा जाए तो इस बार अचलपुर तहसील के पथ्रोट, शिंदी, परसापुर, हरम,टवलार,वडगांव फत्तेपुर, काकडा, कुष्ठा जानोरी, पोही, रासेगांव, असदपुर, येवदा सहित अंजनगांव व चांदुर बाजार तहसील के प्रत्येक क्षेत्र में किसानों ने इस वर्ष हजारों हेक्टयर में सोयाबीन फसल की बुआई की थी. लेकिन फल्लियां लगने से पहले ही सोयाबीन पीला पड़ गया है. जिससे किसानों की चिंताए बढ़ गई है.