अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा के झिरी मंदिर में जारी संगीतमय रामलीला का हर दिन शहरवासी कर रहे रसपान

गणेशोत्सव के शुभारंभ से शुरु हुई रामलीला गणेश विसर्जन को होगी समाप्त

* मंदिर के ट्रस्ट प्रमुख चंदुलाल अग्रवाल सहित सभी ट्रस्टीयों का भारी योगदान
* प्रयागराज के रामायण रामलीला मंडल के कलाकार हर दिन प्रस्तुत कर रहे मार्मिक प्रसंग
अमरावती/दि.12– बडनेरा शहर के यवतमाल रोड स्थित श्री झिरी हनुमान पंच संस्थान द्वारा राम मंदिर में यूपी के प्रयागराज मंडल द्वारा प्रदर्शित संगीतमय रामलीला का गणेश चतुर्थी के दिन से आयोजन किया गया है. हर दिन रामलीला के अलग-अलग प्रसंग प्रस्तुत किए जा रहे है. तारकासूर वध के बाद कल सीता स्वयंवर का प्रस्तुतिकरण हुआ. राम विवाह के बाद आयोजकों द्वारा भक्तगणों के लिए स्वरुचि भोज का आयोजन हुआ. जिसका सैकडों रामभक्तों ने लाभ लिया. चंदुलाल अग्रवाल के नेतृत्व में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम कर रहे है.
बडनेरा शहर के राम हनुमान झिरी मंदिर में गणेश चतुर्थी से रामलीला का मंचन शुरु किया गया है. शुरुआत के बाद तारकासूर वध, सीता स्वयंवर का मंचन हुआ. हर प्रसंग को चौपाई तथा भजनों के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे है. साथ ही मंडल के प्रमुख राजेंद्र तिवारी और उनके सदस्य हर प्रसंगो को बडे ही मार्मिक रुप से विविध वेशभूषा में प्रस्तुत कर रहे है. कल आयोजित श्रीराम-सीता स्वयंवर निमित्त मंदिर परिसर को ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा भव्य रुप में सजाया गया था. सीता स्वयंवर के समय भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. साथ ही सैकडों बारातियों के भोजन का प्रबंध भी चंदुलाल अग्रवाल तथा उनके सहयोगियों द्वारा किया गया. संगीतमय रामलीला को प्रयागराज के विख्यात रामकथा रामायण रामलीला मंडल के कलाकार पारंपारिक रुप में और पौराणिक वेशभूषा में प्रस्तुत कर रहे है. इस आयोजन के सफलता के लिए संस्था की ओर से चंदुलाल सिंघानिया, परमानंद सिंघानिया, पवन सिंघानिया, वल्लभदास अग्रवाल, सूरज जोशी सहित सभी लोग प्रयासरत है. आज शाम 7 से 9 बजे के दौरान इस संगीतमय रामलीला में सीता हरण का मंचन होंगा.

Related Articles

Back to top button