स्व. राजिंदर कौर हरभजनसिंग को शहर वासियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
पूर्व सांसद नवनीत राणा के घर पहुंचे शहर के कई गणमान्य

* गंगा-सावित्री निवास पर सांत्वना बैठक
अमरावती/दि.28-स्थानीय शंकर नगर स्थित गंगा-सावित्री निवास स्थान पर गुरुवार से लगातार तीन दिनों तक पूर्व सांसद नवनीत राणा की माताजी तथा विधायक रवि राणा की सास स्व. राजिंदर कौर हरभजनसिंग के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने सांत्वना बैठक का आयोजन किया गया है. स्व. राजिंदर कौर हरभजनसिंग को शहर वासियों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
घर-परिवार में पिता आसरा रुपी छत देते है, तो मां बच्चों को संस्कार रुपी पूंजी प्रदान करती है. मां हर बच्चे के लिए उनकी पहली गुरु होती है. लेकिन बुढापा हो या बीमारी, जब हम अपने ही आंखों के सामने उन्हें खोता देखते है, तो हमें क्या करें, और क्या न करें, कुछ सूझता ही नहीं है और एक दिन वह हमारा हाथ छुडाकर कहीं दूर निकल जाते हैं. नम आंखें, मां की यादों में खोया चेहरा और सांत्वना के बोल… इस माहौल में पूर्व सांसद नवनीत राणा ने शहर के गणमान्यों से मुलाकात कर उनसे अपने दुख दर्द को साझा करने का प्रयास किया.
गुरुवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 5 से रात 8 बजे तक आयोजित इस सांत्वना बैठक में पूर्व लेडी गवर्नर कमलताई गवई, सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद कासट, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त गणेश शिंदे, प्रतिदिन अखबार व वृत्तकेसरी के संस्थापक संपादक नानक आहूजा, पूनम आहूजा, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, सुधा तिवारी, हव्याप्र मंडल के संजय तिरथकर, मोझरी के जनार्दन बोथे गुरुजी, डॉ. बबन बेलसरे, दिनेश सेतिया, जयंत वानखडे, पूर्व स्थायी समिति सभापति राधा कुरील, राजू कुरील, प्रशांत महामन, ललित समदुरकर, पूर्व नगराध्यक्ष गणेश रॉय, पूर्व महापौर रीना नंदा, संजय नरवणे, किशोर गोयनका, सुनील काले, तनिष्का हबलानी, पूजा वालेचा, शिल्पा दारा, श्वेता तन्ना, जिग्ना श्रॉफ, सोनाली राठी, डॉ. मंजूश्री बूब, नेहा राजा, रोहिणी अनासने, कविता मंत्री, मयूरी सेठिया, मनीषा उपाध्ये, राखी मालू, वीणा चूडासामा, श्रद्धा चूडासामा, चरणदास इंगोले, सचिन भेंडे, नाना आमले, अवि काले, विनोद गुहे, जितेंद्र वरु, पवन हिंगणे, राकेश बडबुथे, सीआईएसएफ के टालके, विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष नितिन धांडे, दीपक सम्राट, संतोष साहू, रोहन शर्मा, सुनील तरडेजा, सुखदेव तरडेजा, शैलेंद्र कस्तुरे, पूर्व पार्षद आशीष गावंडे, डॉ. राजेंद्रसिंघ अरोरा, दीपसिंघ बग्गा, मिथिला कात्रे, संध्या पटले, गोपाल अवचाडे, नाटु वरु, अनूप जायसवाल, भारतीय उपाध्ये, डॉ. गुणवंत डहाणे, पराग चिमोटे, अन्ना कुंबलकर, पूजा बोरेकर, नितिन कुंबलकर, पूजा बोरकर, रवि अडोकार, अजय बोबडे के साथ शहर के गणमान्यों की उपस्थिति रही. सभी ने स्व. राजिंदर कौर हरभजन सिंग की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
* मां ने हर कदम व हर मोड पर साथ दिया
इस बैठक में हर कोई अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता था, पूर्व सांसद नवनीत राणा ने भी सभी की भावनाओं का ध्यान रख हर व्यक्ति से मुलाकात की. जैसे-जैसे लोग आ रहे थे वैसे-वैसे नवनीत राणा की अश्रुधारा बह रही थी. इस दौरान वे बेहद भाव विह्वल हो गई थीं. उन्होंने रोते हुए अपनी मां को याद करते हुए कहा कि, उनकी मां ने उन्हें काफी मेहनत और मुश्किलों से पाला था. मां का असर उनकी जिंदगी पर काफी था और उनकी मां ने नवनीत राणा का हर कदम व हर मोड पर साथ दिया था. नवनीत राणा का यही कहना रहा कि, मां को भगवान ने अपने पास जल्दी बुला लिया. हम जब उनकी सेवा करने में सक्षम हुए तो वे चली गई. इस बात का नवनीत राणा को काफी अफसोस था कि वे कम समय ही अपनी मां की सेवा कर सकी. उनकी सहायता के लिए सुधा तिवारी उनकी बडी बहन की तरह उनके साथ खडी उनकी हिम्मत बढा रहीं थी. वहीं चेम्बर अध्यक्ष विनोद कलंत्री अभिभावक की तरह उनके साथ मजबूती से खडेे थे.