अमरावती

जय भीम के नारों से गूंजायमान हुआ शहर

चवरे नगर से धूमधाम से निकली आंबेडकर जयंती पर रैली

* भीम क्रांति नवयुवक मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.18– भीमक्रांति नवयुवक मंडल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थानीय चवरे नगर से भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 132 वीं जयंती अवसर पर 14 अप्रैल को भव्य रैली निकाली गई. रैली का शुभारंभ पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे सहित मान्यवरों के हाथों किया गया. रैली में बड़ी संख्या में समाजबंधू शामिल हुए.
13 अप्रैल की रात से ही विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रात 11 बजे त्रिशरण, पंचशील ग्रहण किया गया. इसके पश्चात 12 बजे के दौरान डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को अभिवादन किया गया तथा जोरदार आतिशबाजी की गई. 14 अप्रैल की सुबह 10 बजे सभी समाजबंधू विहार में इकट्ठा होकर सामूहिक त्रिशरण व पंचशील ग्रहण किया तथा नीले ध्वज को फहराया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस उपनिरीक्षक मानकर ने की. कार्यक्रम का संचालन महेंद्र थूल तथा रामकृष्ण रामटेके ने किया. सभी नागरिकों द्वारा बाबासाहब आंबेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. इसके पश्चात महिलाओं द्वारा भीम गीत प्रस्तुत किए. शाम 5 बजे भव्य रैली की शुुरुआत की गई. बाबासाहब की प्रतिमा को भव्य रथ में बिठाया गया. यह रैली चवरे नगर से शुरु होकर गणेश नगर, शंकर नगर, कंवर नगर, सबनीस प्लाट, रुक्मिनी नगर, डिपो मार्ग से इर्विन चौक में पहुंची. रैली का चौक चौराहों पर स्वागत किया गया. डीजे पर बाबासाहब के गीतों पर नागरिक झूमते दिखाई दिए. रैली के मार्ग पर पेयजल की व्यवस्था की गई थी. इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को अभिवादन कर रैली का समापन किया गया. रैली में 10 प्रकार की विविध झांकियां प्रस्तुत की गई. रैली में चवरे नगर के साथ ही शिवशक्ति नगर, शिवाजी नगर, सरोज कॉलोनी के समाजबंधु भी बडी संख्या में उपस्थित थे. रैली के सफलतार्थ बंटी रामटेके, अभिजीत गोंडाणे, प्रतिक गोंडाणे, संजय ढोके, जीतू रामटेके, विक्की खत्री, विशाल ठाकुर, रितेश उके, अमर गायकवाड़, रवि मेश्राम, अनिकेत गवई, ओम गुगलमाने, अनिल वानखडे, सहित भीम क्रांति नवयुवक मंडल के युवकों ने प्रयास किए.

खंंजिरी के माध्यम से किया जनजागरण
17 अप्रैल को सप्तखंजिरी वादक सत्यपाल महाराज की शिष्या क्रांति काले का समाज प्रबोधनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें क्रांति काले ने अंधश्रद्धा व व्यसनमुक्ति पर नागरिकों का खंजिरी के माध्यम से जनजागरण किया. कार्यक्रम की शुरुआत क्रांति काले द्वारा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमा पूजन से की गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button