अमरावती

बम बम भोले के जयकारे से गूंज उठा शहर

सावन सोमवार को कावड यात्रा का आगमन

दर्यापुर- / दि. 23 हर साल की तरह इस साल भी श्रावण माह के अंतिम सोमवार को शहर में विविध कावड यात्रा का आगमन हुआ. सभी शिवभक्त डीजे की धून पर गुलाल उडाते हुए बम बम भोले के जयकारे देेते हुए नजर आए. कावड यात्रा में महिला, पुरूष तथा बच्चों का समावेश रहा. मूर्तिजापुर तहसील के लाखपुरी स्थित प्राचीन शिवमंदिर से कावडधारी शिवभक्त नदी में स्नान कर प्रथम भगवान लक्षेश्वर का जलाभिषेक करने के पश्चात यहां से कावड यात्रा की शुरूआत हुई. रात भर पैदल चलकर सुबह 11.30 बजे यह कावड यात्रा सोमवार को 11.30 बजे शहर में दाखिल हुई.
कावड यात्रा में नवयुवक कला क्रीडा शिवभक्त मंडल आनंदनगर, रोहिदास नगर, हनुमान व्यायाम क्रीडा मंडल द्बारा संचालित महाकाल कावड मंडल बनोसा, नीलकंठेश्वर संस्थान महादेव मंदिर कावड मंडल मलियेपुरा, शिवशक्ति कावड मित्रमंडल तेलीपुरा, एकता एकलव्य शिव कावड मंडल, पारधीपुरा, अवधुत बाबा कावड मित्र मंडल बनोसा , अकाल सेवा, कावड मंडल बाभली का समावेश रहा. इन सभी कावड यात्रा का एक ही स्थान पर संगम होता है. सभी कावड यात्रा बसस्थानाक पर एकत्र हुई और इस स्थान को यात्रा का स्वरूप प्राप्त हुआ.
विशेष रूप से कावड यात्रा में महाकाली की मूर्ति, हनुमान की मूर्ति, महादेव की शिवलिंग आदि झांकियां सभी को आकर्षित कर रही थी. गौरण चौक के महादेव मंदिर में शाम को कावड यात्रा का समापन हुआ. कावड यात्रा में प्रदीप मलिये, दिलीप चव्हाण, आशीष शिरभाते, पप्पू होले, शक्ति चंदनपत्री, पंजाब खंडारे, राजेश मलिये, मधुकर चव्हाण, संदीप कोडापे, संजय खंडारे, सारंग बिजवे, पप्पू बुंंदिले, सुधीर बिजवे, राजेश तराल, दीपक बढे, गोपाल बंसी, सचिन पजगाडे, राजू झाडे, देविदास चव्हाण, गजानन राउत, रोहित धुराटे, किशोर चव्हाण, अनिकेत उन्नतकर, मनोज भटकर, धर्मा चोरपगार, अनिल वानखडे, राजू वझडे उपस्थित थे. कावड यात्रा के दौरान विधायक रवि राणा तथा विविध राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई.

Back to top button