अमरावती

‘जय जय परशुराम..’ के जयकारों से गूंज उठा शहर

भव्य शोभायात्रा निकली

धामणगांव रेलवे/दि. २४-अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा की सभी शाखाओं की ओर से भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर धामणगांव शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के महिला-पुरुष, वृद्ध एवं बच्चे शामिल हुए. जीतू महाराज चौबे का भजन और श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान व भगवान परशुराम की झांकी आकर्षण का केंद्र बने. श्री रामदेव बाबा मंदिर से निकली शोभायात्रा का सिनेमा चौक, मुख्य बाजार, ओल गांधी चौक, माहेश्वरी भवन, अमर शहीद भगत सिंह चौक, कपास बाजार आदि जगह स्वागत किया गया. जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई. तथा भगवान परशुराम की पूजा की गई. जय जय परशुराम के जयकारे से शहर गूंज उठा था. शहर के मुख्य चौराहों पर शीतपेय की व्यवस्था की गई थी. समापन कार्यक्रम में अनंत देवघरे, शुभम श्रीप्रकाश चौबे और वंशिका पवन जोशी को समाज के बुजुर्गों ओमप्रकाश जोशी और दत्ता सराफ ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा ने एवं आभार वैभव पोतदार ने माना. भगवान परशुराम की आरती और महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

Related Articles

Back to top button