अमरावतीमहाराष्ट्र

‘ओम श्री शिवाय नमोस्तुभ्यम…’ के गगनभेदी जयकारे से गूंज उठी नगरी

धामणगांव में कावड यात्रा का भव्य स्वागत

* शिवशक्ति कावड यात्रा समिति व सकल हिंदू समाज का आयोजन
धामणगांव रेलवे/दि.13-श्री जटाधारी कावड यात्रा समिती (सीनियर),श्री शिवशक्ति कावड यात्रा समिती तथा सकल हिंदू समाज द्वारा भव्य कावडा यात्रा निकाली गई. रुक्मिणी के पिहर श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर से सैकडों युवाओं ने हर हर महादेव,ओम श्री शिवाय नमोस्तुभ्यम, ओम नमः शिवाय के गगनभेदी जयकारे से निकाली कावड यात्रा का सोमवार की सुबह आगमन होते ही धामणगांव नगरी के नागरिकों ने भव्य दिव्य स्वागत किया. जय महाकाल के उद्घोष से संपूर्ण धामणगांव नगरी गूंज उठी, संपूर्ण परिसर शिवमय हुआ था. धामणगांव नगरी के युवाओं ने रविवार की रात श्रीक्षेत्र कौंडण्यपुर जाकर वशिष्ठ नदी का जल सैकडों कावड भरा और प्रात: कौंडण्यपुर से धामणगांव के लिए पैदल कावड यात्रा निकाली. धामणगांव के श्री छत्रपति शिवाजी चौक में कावड यात्रा पहुंचते ही शिवभक्तों में भारी उत्साह दिखाई दिया. छत्रपति शिवाजी चौक में स्वागत होने के बाद कावड यात्रा सिनेमा चौक, गांधी चौक,अमर शहीद भगतसिंग चौक, कॉटन मार्केट से अयोध्या नगर चौक से भ्रमण करते हुए कावड यात्रा पुराने दत्तापुर के श्री सराफ पार्क में पहुंची. यहां शिव का आगमन होने की अनुभूति भक्तों को हुई. धामणगांव वासियों ने कावड यात्रा पर फूलों की वर्षा की. विविध स्थानों पर आकर्षक रंगोली निकाली कर परिसर का सजाया गया. सभी मुख्य चौराहों पर फराल और चाय की व्यवस्था की गई थी. सराफ पार्क में कावड यात्रा के समिति के सदस्यों ने तथा नगरवासियों ने सैकडों वर्ष प्राचीन शिवलिंग पर वशिष्ठ नदी के जल से अभिषेक किया.

युवाओं में भारी उत्साह
श्रीक्षेत्र कौडण्यपुर से प्रस्थान हुई कावड यात्रा में शामिल युवाओं में भारी उत्साह दिखाई दिया. सभी ने अलग-अलग प्रकार की कावड तैयार की थी. बम बम भोले का जयकारा लगाते हुए भगवान शिव की आराधना की. धामणगांव में आगमन होते ही श्री छत्रपती शिवाजी चौक में युवतियों और महिलाओं ने भी कावड में बडी संख्या में उपस्थिति दर्शाई.

Related Articles

Back to top button