अमरावतीमहाराष्ट्र

छत्रपति शिवाजी महाराज के जयघोष से गूंज उठा शहर

शिवजयंती पर भव्य बाइक रैली निकाली

* शिव शाहू, फुले, आंबेडकर विचार मंच का आयोजन
* ग्रामीण अस्पताल को औषधि का वितरण
चांदूर रेल्वे/दि.20-चांदूर रेल्वे शहर में शिवजयंती पर कल भव्य बाइक रैली निकाली गई. शिव शाहू, फुले, आंबेडकर विचार मंच की ओर से बडे ही उत्साह से शिव जयंती मनाई गई. बाइक रैली में भगवा फेटा, हाथ में महाराज का भगवा झंडा, सजी हुई बाइक, डीजे और छत्रपति शिवाजी महाराज के जयघोष से संपूर्ण शहर गूंज उठा.
शिव शाहू फुले आंबेडकर की ओर से हर साल भव्य स्वरूप में शिव जयंती महोत्सव मनाया जाता है. इस साल भी संपूर्ण शहर में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस बार पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप के नेतृत्व में रैली निकाली गई. शिवाजी नगर में स्थापित छत्रपति महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली की शुरुआत हुई शिवाजी नगर, बस स्टँड, विरुल चौक, मिलिंद नगर, गांधी चौक, से बालासाहेब चौक व नगर परिषद यह रैली का भ्रमण मार्ग तय था. रैली दौरान शहर के महात्मा फुले, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर, चंद्रशेखर आझाद के पुतले पर माल्यार्पण किया गया. इस समय पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप सहित शिव शाहू फुले आंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. सागर वाघ, बाजार समिति के गणेश आरेकर, पूर्व जिप अध्यक्ष नितिन गोंडाने, पं. स. सदस्य अमोल होले, पूर्व नगराध्यक्ष प्रा. प्रभाकर वाघ, नगरपरिषद अध्यक्ष निलेश उर्फ शेट्टी सूर्यवंशी, निवास सूर्यवंशी, परीक्षित जगताप, गोविंदराव देशमुख, मुरलीधर सरड, शेलके, मिलिंद गुजरकर, अरविंद गुरदे, विवेक राऊत, राजू लांजेवार, हर्षल वाघ, रुपेश पुडके, सुमेध सरदार, नरेंद्र मेश्राम, सागर दुर्योधन, देवानंद खुणे, पप्पू माने, महेश कलावटे, राजू लांजेवर, प्रफुल कोकाटे,अनिस सौदागर, सारंग देशमुख, सनी सावंत, वैभव मलवार, टिल्लू ठाकरे, सारंग देशमख, श्रीकांत माने, अशोक चौधरी, राहूल कोरडे, बंटी माकोडे, रोहित बरडे, सागर गरुड, भूषण सरदार, भूषण काले, सागर घटारे सहित तहसील के अनेक शिवप्रेमी उपस्थित थे.

ग्रामीण अस्पताल को दवा का स्टॉक
ग्रामीण अस्पताल चांदूर रेल्वे को एक लाख का जीवनावश्यक औषिध का स्टॉक देकर छत्रपति शिवाजी महाराज को आदरांजलि अर्पित की गई. शिव शाहू फुले आंबेडकर विचार मंच द्वारा आयोजित शिवजयंती उत्सव मनाने समय नृत्य-गीत की परंपरा को दूर कर सकारात्मक कार्य से छत्रपति महाराज को आदरांजलि अर्पित करने का निर्णय लिया था. जिसके तहत ग्रामीण अस्पताल में जीवनावश्यक औषधियों की किल्लत को देखते हुए 1 लाख रुपए की औषधि का स्टॉक उपलब्ध करवाया गया. काँग्रेस कमिटी व शिव शाहू फुले आंबेडकर विचार मंच की ओर से ग्रामीण अस्पताल को जीवनावश्यक दवाइयां भेंट स्वरूप उपलब्ध करवाई गई, यही छत्रपति को सही मायने में आदरांजलि अर्पित है, ऐसा पूर्व विधायक प्रा.वीरेंद्र जगताप ने कहा.

Back to top button