अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर में होगा 25 प्लेटफार्म का नया बस डिपो

15.21 करोड रुपए की निधि हुई प्राप्त

* डिपो तपोवन के कर्मशाला में स्थानांतरीत होगा
अमरावती /दि.17– बढती यात्रियों की संख्या और विभागीय मुख्यालय वाले अमरावती शहर की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यहां के मध्यवर्ती बस स्थानक को नया लुक दिया जाने वाला है. यहां का डिपो यह एसटी महामंडल के तपोवन स्थित कर्मशाला में स्थानांतरीत किया जाएगा. पश्चात वर्तमान के बस डिपो के विस्तारीकरण का काम शुरु होगा. नया एसटी डिपो 25 प्लेटफार्म का रहने वाला है.
वर्तमान में राज्य में संबंधित क्षेत्रों का महत्व ध्यान में रखते हुए बस डिपो का लुक बदला जा रहा है. इसी क्रम में अमरावती के धार्मिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक महत्व को ध्यान में रखते हुए नये बस डिपो का निर्माण किया जाएगा. इस बस डिपो के काम के लिए 15 करोड 21 लाख रुपए मंजूर हुए है. लेकिन यह रकम कम रहने से उसे 33 से 35 करोड रुपए तक बढाने के लिए जनप्रतिनिधियों के जरिए प्रयास किये जा रहे है. एसटी के विभाग नियंत्रक नीलेश बेलसरे यह स्थानीय विधायक सुलभा खोडके से लगातार संपर्क में है. विधि मंडल के आगामी बजट अधिवेशन में इस निधि को मंजूरी मिलने की संभावना है. अमरावती के मध्यवर्ती बस डिपो से लंबी दूरी की अनेक एसटी बस चलती है. मुंबई तक यहां से यात्रियों के लिए सुविधा है. इसके अलावा नागपुर से शेगांव, पुणे, छत्रपति संभाजी नगर की तरफ तथा वहां से नागपुर की तरफ चलने वाले वाहन भी कम नहीं है. इस कारण इस बस डिपो की जगह काफी कम पडती है. पूरक बस स्थानक के रुप में बडनेरा और राजापेठ में भी विशेष मार्ग की एसटी बसेस की सुविधा की गई है. फिर भी मुख्य बस स्थानक की भीड कम नहीं हो रही है. इस कारण मध्यवर्ती बस स्थानक का आकार बढाना ही एकमात्र पर्याय रहा है. इस कारण वर्तमान में स्थित बस डिपो की जगह पर ही नये स्वरुप में बडा बस डिपो का निर्माण किया जाने वाला है.

* डिपो के काम के लिए शासन से 11 करोड रुपए प्राप्त
अमरावती मध्यवर्ती बस स्थानक से सटकर वाहनों की देखरेख, दुरुस्ती और बसों में इंधन भरने के लिए बडा डिपो है. इस कारण एसटी बसों को खडा करने जगह कम पडती है. इस कारण नये डिपो का निर्माण करते समय उसे तपोवन के 20 एकड परिसर में फैले कर्मशाला में स्थानांतरीत किया जाने वाला है. इसके लिए शासन द्वारा 11 करोड रुपए का प्रावधान भी किया गया है.

* डिपो के काम का भी जल्द होगा शुभारंभ
बस डिपो के विस्तारीकरण का मुद्दा पिछले कुछ साल से सामने आया था. इसके मुताबिक स्थानीय जनप्रतिनिधि की सहायता से नया प्रारुप तैयार किया गया. नया बस स्थानक स्थानीय महत्वता को प्रतिपादित करने वाला रहेगा. यहां 25 प्लेटफार्म रहेंगे. निजी बढाने के लिए मंजूरी मिलने के बाद तत्काल निर्माणकार्य की शुरुआत की जाएगी. अस्थायी डिपो के काम का भी जल्द शुभारंभ किया जाने वाला है.
– नीलेश बेलसरे,
विभागीय नियंत्रक, अमरावती.

Back to top button