शहर में जल्द शुरू होगी हिस्ट्रीशिटरों पर कार्रवाई
मनपा चुनाव के मद्देनजर सीपी डॉ. आरती सिंह ने दिये निर्देश
* सभी थानेदारों के साथ ली क्राईम मीटिंग
अमरावती/दि.20- शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने आज शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत आनेवाले सभी 10 पुलिस स्टेशनों के थानेदारों के साथ क्राईम मीटिंग की. जिसमें उन्होंने मनपा के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस रिकॉर्ड पर रहनेवाले हिस्ट्रीशिटर अपराधियों पर अभी से नजर रखने और जरूरत पडने पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये.
इस बैठक में पुलिस आयुक्तालय के दोनों पुलिस उपायुक्त, तीन सहायक पुलिस आयुक्त सहित अपराध शाखा, विशेष शाखा, आर्थिक अपराध शाखा, महिला सेल व साईबर सेल के प्रमुख अधिकारी एवं सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे. इस बैठक के दौरान शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति को लेकर समीक्षा करते हुए शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने कहा कि, जिन अपराधियों पर गंभीर व संगीन किस्म के एक से अधिक अपराध दर्ज है, उनके खिलाफ एमपीडीए, मोक्का व तडीपारी कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाये. साथ ही विगत 12 व 13 नवंबर को अमरावती शहर में हुए दंगे व हिंसक वारदातों में लिप्त एवं वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये. इसके अलावा इस बैठक में अमरावती शहर में कानून व सुव्यवस्था बनाये रखने हेतु कई मसलों पर विचार-विमर्श किया गया.