अमरावतीमुख्य समाचार

शहर का ‘अ’सौंदर्यीकरण

अमरावती/दि.25 – मनपा प्रशासन द्बारा शहर को हरा भरा व सुंदर बनाने हेतु स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण अभियान चलाया जाता है. लेकिन कुछ लोगों का इससे कोई लेना-देना नहीं होता. बल्कि वे हमेशा ही शहर की सुंदरता को खराब करने के काम में लगे रहते है. प्रस्तुत छायाचित्र इर्विन चौराहे से लिया गया है. जहां पर बनाए गए सिटी बस स्टैंड पर किसी व्यक्ति ने अपने विज्ञापन के पॉम्पलेट चिपकाकर पूरे बसस्टैंड को विद्रुप कर दिया है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना अपेक्षित है.
(फोटो – अक्षय नागापुरे)

Back to top button