जल्द ही फिल्मों में दिखाई देगी शहर की उभरती प्रतिभा वैष्णवी
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज में होगी धमाकेदार एन्ट्री
परतवाडा / दि. 23– शहर के सुविख्यात फोटोग्राफर दर्शन ज्योति की बेटी वैष्णवी जल्द ही दिखाई देगी फिल्मों में वैष्णवी इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में स्ट्रगल कर रही है. अमरावती जिले से संभवत: पहली बार किसी युवती द्बारा फिल्मी दुनिया में जाने का प्रयास कहा जा सकता है. वैष्णवी ने खुद भी नहीं सोचा था कि वह अचानक फिल्मों की ओर अपना रूख कर लेगी. किसी ने कहा है कि जहां चाह वहां रहा. इस युक्ति को साकार करते हुए वैष्णवी आगे बढ रही है.
वैष्णवी ेने अपनी प्राथमिक शिक्षा स्थानीय फातिमा कान्व्हेंट्स से की और यहीं के बीएसपी कॉलेज से ग्रेज्युएशन किया. वैष्णवी पहले एयर होस्टेज बनना चाहती थी. जिसके लिए उसने प्रशिक्षण के लिए नागपुर जाने का निर्णय लिया. नागपुर में हवाई सुंदरी के प्रशिक्षण के दौरान उसे एक मराठी नाटक में काम करने का मौका मिला. नाटक में उसके द्बारा किए गये अभिनय को दर्शकों और साथी कलाकारों ने सराहा. इसके बाद यही से वैष्णवी ने फिल्मी दुनिया में जाने का निश्चय किया और वह मुंबई पहुंची.
मुंबई में अनुपम खेर अभिनय अकादमी से एक्टींग का डिप्लोमा लिया और यहां कि ही एक प्रसिध्द संस्थान से भी उसने अभिनय के गुर सीखे. हाल ही में उसका एक एलबम भी रिलीज हुआ. जिसे खूब सराह गया. वैष्णवी ने एक दो एड. फिल्मों में भी काम किया. उसे छोटी- छोटी भूमिका करने का मौका भी मिल चुका है. इस दौरान उसकी मुलाकात प्रेम चोपडा असरानी जैसे महान कलाकारों से हुई है. फिलहाल वैष्णवी मुंबई के अंधेरी वेष्ट इलाके में रह रही है. उसकी इच्छा शक्ति को देखकर लग रहा है कि वह एक दिन अभिनय क्षेत्र में जरूर सफलता हासिल करेगी. वैष्णवी एक बेहतरीन चित्रकार भी है. हालाकि उसने चित्रकला का हुनर या फिर प्रशिक्षण कहीं से नहीं लिया. वैष्णवी अमरावती जिले से पहली युवती है जो फिल्मी दुनिया में स्ट्रगल कर रही है. जल्द ही वह फिल्मी दुनिया के रूपहले पर्दे पर दिखाई देगी.