अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ -इस समय अमरावती शहर में सरकारी कोविड हॉस्पिटल के साथ-साथ तीन निजी कोविड अस्पताल भी शुरू किये गये है, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढने पर सभी को एडमिट करने हेतु बेड उपलब्ध रहे. इसमें से तीनों निजी कोविड अस्पतालों में इस समय हाउसफुल्ल वाली पोजीशन है और तीनों में से किसी भी अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं है. बता दें कि, शहर में सबसे पहला निजी कोविड हॉस्पिटल वलगांव रोड स्थित बेस्ट हॉस्पिटल में शुरू किया गया था. जहां पर अब तक कुल २१३ मरीजों को भरती कराया गया था. जिसमें से १० मरीजों की मौत हो गयी और २० मरीजों को नागपुर रेफर किया गया. इसके अलावा यहां से १४९ मरीजोें को डिस्चार्ज मिला और इस समय ३४ मरीज इस अस्पताल में भरती है. वहीं दूसरी ओर विगत ११ जुलाई को कैम्प परिसर स्थित दयासागर अस्पताल को शहर के दूसरे कोविड हॉस्पिटल के रूप में मान्यता दी गई. जहां पर अब तक कुल १२४ कोरोना संक्रमित मरीज भरती कराये जा चुके है. जिसमें से २ की मौत हो चुकी है और ८४ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है. वहीं इस समय दयासागर अस्पताल में कोरोना के ३८ संक्रमित मरीज भरती है. इसके अलावा विगत १ अगस्त से डॉ. विजय बख्तार द्वारा संचालित बख्तार हॉस्पिटल में शहर का तीसरा कोविड हॉस्पिटल शुरू किया गया. जहां के आयसीयू वॉर्ड में १६ बेड है और यहां पर फिलहाल एक भी बेड खाली नहीं है. इसके साथ ही बख्तार हॉस्पिटल द्वारा बस स्टैण्ड रोड स्थित होटल वीएसएम के १८ कमरों को कोरोना संक्रमित मरीजों को आयसोलेशन में स्वास्थ्य निगरानी के तहत रखने हेतु अधिग्रहित किया गया है. जहां पर इस समय १५ कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती किया गया है.