अमरावती

सफाई कर्मचारी ने मालगाडी के नीचे कुदकर की आत्महत्या

सुसाईड नोट में ठेकेदार से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाने का उल्लेख

अमरावती/ दि. 7- बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के बडनेरा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एक सफाई कर्मचारी ने मालगाडी के नीचे कुदकर आत्महत्या कर ली. पंचनामा के दौरान पुलिस को उसके जेब से एक सुसाईड नोट मिला. जिसमें निर्माण ठेकेदार से प्रताडित होकर उसने आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने का उल्लेख किया है. मृतक का नाम बडनेरा के माताफैल निवासी 55 वर्षीय घनश्याम कालिचरण मार्वे बताया गया है.
जानकारी के अनुसार कल सोमवार की सुबह घनश्याम मार्वे ने रेलगाडी के नीचे कुदकर आत्महत्या कर ली. उसके जेब में मिले सुसाईड नोट में उसने लिखा है कि, उसने उसका घर बनाने के लिए 2 लाख रुपए कर्ज लिया था. मगर ठेकेदार ने आधा बनाकर छोड दिया. बार-बार विनंती करने के बाद भी वह निर्माण कार्य नहीं कर रहा था. इस वजह से उसने परेशान होकर आत्महत्या की है. रेलवे पुलिस के एपीआई राजपूत के मार्गदर्शन में एएसआई हर्षल चापले, प्रभाकर कांबले, राहुल हिरोडे मामले की तहकीकात कर रहे है.

Related Articles

Back to top button