अमरावती

सातपुडा होटल के सफाई कर्मी ने लगाई फांसी

चिखलदरा/प्रतिनिधि दि.१५ – शहर के प्रसिध्द होटल सातपुडा में कार्यरत सफाई कर्मी श्रीकृष्ण गवई ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार अकोट निवासी श्रीकृष्ण गवई पिछले ८ वर्षो से शहर के होटल सातपुडा में काम करता था. लेकिन होटल बंद रहने से वह अपने शहर चला गया था. पिछले सप्ताह अनलॉक होने के बाद पांच दिन पहले ही वह यहां लौटा था. लेकिन मंगलवार की सुबह उसने अपने कर्मचारी निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना रहा कि आत्महत्या के मामला का खुलासा तब तक नहीं हो पाया है. मामले की जांच की जा रही है.

Back to top button