अमरावती

मोर्शी पालिका के स्वच्छता दूतों का किया सत्कार

गांधी जयंती पर परिसर के नागरिकों का आयोजन

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.२ – गांधी जयंती के अवसर पर मोर्शी नगरपालिका के चार स्वच्छता दूतों का सत्कार किया गया. यह आयोजन शहर में स्थित कॉलोनी परिसर के नागरिकों द्वारा किया गया था. जिसमें मोर्शी नगरपालिका के स्वच्छता दूत गजानन काले, रमेश दामेधर, भाऊराव पांडे, श्यामराव मसराम का सत्कार किया गया. यह सभी स्वच्छता दूत कोरोना के प्रादूर्भाव के चलते नियमित अपना कर्तव्य निभा रहे है. रोज सुबह परिसर के नागरिक कोरोना महामारी से बचे इसके लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर परिसर को स्वच्छ रखने का कार्य कर रहे है.
हर रोज सुबह टै्रक्टर लेकर चल पडते है. सफाई अभियान के लिए इन्हें किसी के प्रति द्वेष नहीं है, ना ही वे किसी का तिरस्कार करते है. सुबह से ही अपने स्वच्छता अभियान में जुट जाते है. इनकी कर्तव्य दक्षता को देखकर परिसर के नागरिकों ने इनका सत्कार किया. कॉलोनी परिसर के रहने वाले मिलिंद ढाकुलकर के निवासस्थान पर इन स्वच्छता दूतों का सत्कार किया गया. इस समय संजय आखरे, मनीष पावडे, प्रमोद वानखडे, अंकुश ठाकरे, सचिन भुते, दीपक समर्थ, सुशील सुरोशे, सुनील देशमुख, चंद्रकांत जवंजाल, देवेंद्र जीजकार उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मिलिंद ढाकुलकर ने किया तथा आभार दीपाली ढाकुलकर ने माना

Back to top button