अमरावती

राम मंदिर के सामने गंदे पानी की निकासी बंद की जाए

नागरिकों ने जताया निषेध, आंदोलन की दी चेतावनी

ब्राम्हणपुरा/ दि.30– स्थानीय राम मंदिर के सामने गंदे पानी की निकासी की जा रही है. जिसका नागरिकों ने निषेध व्यक्त करते हुए ग्रामपंचायत के विरोध में पत्थरों और ईंटों से अस्थायी तौर पर गंदे पानी की निकासी बंद कर दी है. नागरिकों का कहना है कि, मंदिर के सामने से बहने वाले गंदे पानी से मंदिर की विडंबना हो रही है. जिसमें ग्राम पंचायत तत्काल नाली का निर्माण करे अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी नागरिकों व्दारा दी गई.
ब्राम्हणपुरा परिसर के राममंदिर के सामने से बहने वाले गंदे पानी को लेकर यहां के निवासियों ने अनेकों बार ग्रामपंचायत को निवेदन सौंपे. ग्रामपंचायतों व्दारा नाली के निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया भी शुरु की गई. किंतु ग्रामपंचायत व ठेकेदार की मनमानी से अब तक भी नाली का निर्माण कार्य शुुरु नहीं किया गया, जिसके चलते मंदिर के सामने गंदा पानी जमा हो रहा है. तीन दिनों में अगर कोई रास्ता नहीं निकाला गया तो ग्रामपंचायत पर मोर्चा निकालकर आंदोलन की चेतावनी नागरिकों ने ग्रामपंचायत को दी

Related Articles

Back to top button