इर्विन अस्पताल की बंद पडी सिटी स्कैन मशीन को जल्द शुरू किया जाये
भाजपा ने जिलाधीश पवनीत कौर को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.14- स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल के अतिदक्षता विभाग में जिले के विभिन्न इलाकों से इमरजन्सी पेशंट इलाज हेतु लाये जाते है. कई बार ऐसे मरीजों की सिटी स्कैनिंग करने की जरूरत होती है. किंतु विगत लंबे समय से जिला सामान्य अस्पताल की सिटी स्कैन मशीन बंद पडी है. जिसके चलते ऐसे मरीजों को सिटी स्कैन के लिए निजी अस्पतालों में रेफर किया जाता है. ऐसे में बाहरगांव से आनेवाले मरीजों व उनके रिश्तेदारों को असुविधाओं के साथ ही नाहक ही आर्थिक बोझ का सामना करना पडता है. अत: जिला सामान्य अस्पताल में जल्द से जल्द सिटी स्कैन मशीन को शुरू किया जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन भाजपा की शहर ईकाई द्वारा जिलाधीश पवनीत कौर को सौंपा गया.
भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में दिये गये इस निवेदन में यह भी कहा गया कि, विगत 15 दिनों से इर्विन अस्पताल में प्लास्टर बैंडेज की भी किल्लत है और कई मरीजों को बिना बैंडेज लगाये ही इलाज के बाद घर भेज दिया जाता है. ऐसे में यहां पर जल्द से जल्द प्लास्टर बैंडेज की आपूर्ति सुचारू की जाये. यदि दो दिन के भीतर सिटी स्कैन मशीन शुरू नहीं होती है, और प्लास्टर-बैंडेज की आपूर्ति सुचारू नहीं होती है, तो सीएस कक्ष में ही ठिय्या आंदोलन किया जायेगा. ज्ञापन सौंपते समय भाजपा के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.