शानदार रहा संत कंवरराम जयंती महोत्सव का समापन
देशभर से आए संत महापुरूषों व श्रध्दालुओं का लगा तांता

अमरावती / दि. 18– विश्व के सिंधी समाज के आराध्य अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के 140 वें जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन भानखेडा रोड स्थित संत कंवरराम धाम में संत कंवरराम ट्रस्ट की ओर से तथा संत कंवरराम साहिब के चतुर्थ ज्योत गद्दीनशीन संत साई राजेशलाल कंवर के सानिध्य व संत कंवरराम साहिब के पौत्र संत साई जशनलाल साहिब की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित किया गया था.
इस तीन दिवसीय आयोजन में संत साई युध्ष्ठिरलाल साहिब रायपुर, संत साई हरिशलाल लखनउ, मन्नतभाई उल्हास नगर, साई कमलकुमार नागपुर साई वल्लभदास साहिब होशंगाबाद, साई देवीदास जलगांव, साई सुखदेवलाल राजकोट, लक्की साई भोपाल, साई तुलसीदास नागपुर, साई गुरमुखदास इंदौर, संत संतोषदेव महाराज अमरावती, संत साई सुरेंद्रकुमार अयोध्या, साई रामबाबा बडनेरा, भाउ रामचंद्र, प्रो. पी.डी. केवलरामानी आदि संत महापुरूष प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
संतो महापुरूषों की प्रमुख उपस्थिति में पूज्य श्री गुरूग्रंथ साहिब के पाठ, ध्ाुनि साहिब व मदाह साहिब के पाठ के आरंभ से जयंती महोत्सव की शुरूआत की गई. व 15 अप्रैल को भोेग साहिब पढा. तीन दिवसीय इस आयोजन में लता लालवानी दिल्ली, उदयकुमार झांसी, मास्टर तनिष्क वासरानी, राम श्याम पार्टी भोपाल, मोहन भगत उल्हास नगर, सरल रोशन मुंबई, मंजू श्री आसुदानी तेजवानी नागपुर, अनिल भगत उल्हास नगर, मास्टर चित्रांश कटनी, गिरीश नारायण अमरावती, लखी भगत, अनिल तलडा, आकाश केवलरामानी, चंद्रेश अकोला, इयान राजपूत, सुनील कुमार उदासी राजपूत नागपुर तथा अमरावती के भजन गायकों ,द्बारा गाए गये भजनों पर श्रध्दालु झूम उठे. तबले पर संगत पवनकुमार केवलानी ने दी.
जयंती महोत्सव के तीनों दिन अटूट लंगर प्रसाद का वितरण जारी रहा. रोजाना हजारों श्रध्दालुओं ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया. पूज्य कंवरनगर पंचायत के अध्यक्ष संतोष सबलानी, सचिव राजा नानवानी तथा सभी पदाधिकारियों का संत कंवरराम धाम ट्रस्ट की ओर से संत साई राजेशलाल साहिब कंवर ने सत्कार किया. इस अवसर पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे, प्रतिदिन अखबार के संस्थापक संपादक नानक आहूजा, डॉ. मनीष गवई, पूर्व पार्षद प्रशांत वानखेडे, बलदेव बजाज, ऋषि खत्री, पद्मजा कौंडण्य, सुरेंद्र पोपली, नानकराम नेभनानी, एड. वासुदेव नवलानी, सुनील राणा, महेश मूलचंदानी व सभी समाज हेतु सैकडों प्रतिष्ठित नागरिक, पूज्य पंचायतों के धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, विभिन्न संस्थाओं, शैक्षणिक व राजनीतिक क्षेत्र के प्रतिनिधि बडी संख्या में उपस्थित थे. सभी मान्यवरों का स्वागत संत कंवरराम धाम ट्रस्ट की ओर से कंवर संत साई राजेशलाल साहिब, नानक आहुजा, सुदामचंद तलडा, लीलाराम कुकरेजा, अजय बत्रा, तुलसी सेतिया, सुरेंद्र पोपली आदि ने किया.