अमरावतीमुख्य समाचार

भव्य-दिव्य और शानदार रहा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन

सप्ताह भर चले महोत्सव में ली गई स्पर्धाओं के विजेता हुए पुरस्कृत

* समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं सहित उपलब्धियां प्राप्त करने वाले युवाओं का हुआ सत्कार
* अग्रवाल समाज अध्यक्ष विजय केडिया पर हुई अभिनंदन की वर्षा
* नेमानी इन में साकार हुआ अग्र महाकुंभ, सैकडों अग्र समाजबंधुओं ने दर्शायी सहपरिवार उपस्थिति
अमरावती /दि.16- विगत 8 अक्तूबर से शुरु हुए महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का गत रोज स्थानीय श्रीकृष्ण पेठ परिसर स्थित नेमानी इन में आयोजित भव्य-दिव्य समारोह में शानदार समापन किया गया. अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया की अध्यक्षता में आयोजित इस समापन समारोह में प्रमुख अतिथि के तौर पर राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, भारतीय रिजर्व बैंक के नागपुर स्थित कार्यालय के प्रबंधक रोहित भारुका तथा यवतमाल निवासी उद्योजक व समाजसेवी सुमित बाजोरिया सहित प्रअग्रवाल समाज के सचिव अजय चौधरी, युवा शाखा अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, महिला शाखा अध्यक्ष गायत्री बगडिया व सखी मंच अध्यक्ष शिल्पा संजय अग्रवाल मंचासीन थे.
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणमान्य अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलन करते हुए महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का पूजन किया गया और सभी समाजबंधुओं ने महाराजा अग्रसेन का जयकारा लगाते हुए अग्रसेन जयंती की एक-दूसरे को बधाई दी. जिसके उपरान्त सुनील अग्रवाल ने इस आयोजन की प्रस्तावना रखते हुए विगत एक सप्ताह से चल रहे महोत्सव के दौरान लिए गए उपक्रमों की उपस्थितों को संक्षिप्त जानकारी दी तथा स्वाती केडिया व सौ. लोया ने सभी उपस्थितों के समक्ष मंच पर उपस्थित अतिथियों का परिचय प्रस्तूत किया. जिसके राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, रिजर्व बैंक की नागपुर शाखा के प्रबंधक रोहित भारुका व उद्योजक सुमित बाजोरिया ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए अग्रवाल समाज के समक्ष रहने वाली चुनौतियों व जरुरतों के बारे में अपना उद्बोधन किया. जिसके उपरान्त अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में अपनी कार्यकारी द्बारा किए जा रहे कार्यों एवं भविष्य को लेकर बनाई गई योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
इसके साथ ही इस कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं व 12 वीं की मेरिट सूची में रहने वाले समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उच्च शिक्षा एवं विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले समाज के युवाओं का भी सम्मानचिन्ह प्रदान करते हुए गुणगौरव किया गया. पुरस्कार पाने वालों में कक्षा 10 वीं की परीक्षा में मेरिट रहे कनक चिराणिया, देवांगी सलामपुरिया, रिया केडिया, वेदांत अग्रवाल, मिथिलेश अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल, पलक अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, कृपा रुंगटा, भाविका अग्रवाल, निधि अग्रवाल, सांची लोया, चहक गोयनका, राघव अग्रवाल, तन्वी अग्रवाल व कक्षा 12 वीं की परीक्षा में मेरिट रहे हंशा अग्रवाल, पूरब अग्रवाल, सृष्टि अग्रवाल, श्री नागरिया, रुचि चौधरी, श्लोक अग्रवाल के साथ ही आईआईटी करने वाले डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल, डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. अश्विन अग्रवाल, बीएचएमएस पदवी प्राप्त डॉ. चैताली अग्रवाल, बीएएमएस पदवी प्राप्त डॉ. दिशा अग्रवाल, डॉ. अंभीर अग्रवाल, आईआईटी पदवी प्राप्त जिद्धेश अग्रवाल, दिव्या दलाल, रितेश अग्रवाल, खुशी केडिया, कनक केडिया, बीबीए पदवी प्राप्त मीत अग्रवाल, एमडी पदवी प्राप्त डॉ. एस. अग्रवाल, डॉ. नमन अग्रवाल, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. मल्लिका अग्रवाल, डॉ. अदिति अग्रवाल, एमएस पदवी प्राप्त अर्पित केडिया, एमबीए पदवी प्राप्त मानसी अग्रवाल, सिद्धिका अग्रवाल, एमफिल पदवी प्राप्त वर्षा अग्रवाल, एमएससी में खुशी अग्रवाल, सीएफए पदवी प्राप्त कार्तिक नागरिया, डीफार्म पदवी प्राप्त चंचल जालान, तबला विशारद पदवी प्राप्त प्रो. छाया खेतान, वंशिका केडिया, इशान मोदी, डॉ. कृष्णा अग्रवाल, जान्हवी अग्रवाल के साथ ही विगत कई वर्षों से एलआईसी में जीवन बीमा सलाहकार के तौर पर उल्लेखनीय सेवाएं दे रहे विशाल सुरेका का समावेश रहा. जिन्हें अमरावती अग्रवाल समाज द्बारा पदक देकर सम्मानित किया गया.
इसके अलावा एक सप्ताह तक चले अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक व क्रीडा स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करने वाले विजेताओं एवं उनकी टीम के सदस्यों को गणमान्यों के हाथों पुरस्कृत किया गया. बता दें कि, एक सप्ताह तक चले अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत 8 से 14 अक्तूबर के दौरान अग्रवाल प्रीमियर लीग, बचपन से पचपन भूली बिसरी यादे, प्रसाद भोग, बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट, ध्वजारोहण, पासिंग द हैट, मटकी फोड़ पुरुषों के लिये, रक्तदान शिविर, आकर्षक कपल डीजे डान्स, बेस्ट कपल अवार्ड, बेस्ट मन की बात एक दूजे के लिये, दिखे कुछ, स्वाद कुछ पाक कला प्रतियोगिता, फोल्डिंग प्रतियोगिता, जीवन में नारायण रेकी और सकारात्मकता का महत्व, मायथोलॉजिकल डान्स ड्यूट कॉम्पीटिशन श्री तिरुपति बालाजी जीवन दर्शन, किचन मसाला प्रिंटिंग प्रतियोगिता, मिट्टी से गणेश बनाना प्रतियोगिता, गोवर्धन मांडना प्रतियोगिता, सास बने बहू, बहू बने सास प्रतियोगिता, ग्रुप गॉसिपिंग रिल्स प्रतियोगिता, कराओके प्रतियोगिता और कॉर्नर प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, साड़ी पल्लू, डिजाइनर रंगोली स्पर्धा, पेन मंडेला आर्ट वर्कशॉप, अंताक्षरी प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान, फैन्सी ड्रेस, डान्स जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें समाजबंधुओं ने बडे उत्साह के साथ हिस्सा लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. जिनमें से विजेता रहने वाले स्पर्धकों व विजेता टीमों को गणमान्यों के हाथों समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, महाराजा श्री अग्रसेनजी जयंती महोत्सव में आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के पुरस्कार प्रायोजक में प्रथम पुरस्कार स्व. नारायणीबाई एवं स्व. बिहारीलालजी किसनलालजी अग्रवाल (धामोरीवाला) स्मृति पुरस्कार, स्व. लतादेवी एवं स्व.डॉ.विजयजी बिहारीलालजी अग्रवाल (धामोरीवाला) की स्मृति में धामोरीवाला परिवार की ओर से प्रदान किया गया. समाज के मेधावी प्रतिभावान विद्यार्थियों का सत्कार स्व. अमरचंदजी मिरचीलालजी अग्रवाल की स्मृति में दीपक व पंकज अग्रवाल तथा सुनील अग्रवाल की ओर से रजत पदक प्रदान किया गया. आईआईटी व गवर्नमेंट मेडिकल में प्रवेश प्राप्त करने वाले सभी सजातिय विद्यार्थियों को स्व. सरस्वतीदेवी व स्व. विश्वंभरलालजी खेतान की स्मृति में डॉ. रवि खेतान तथा विक्रम खेतान द्वारा रजत पदक प्रदान किया गया.
इस भव्य-दिव्य आयोजन को सफल बनाने हेतु अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. रवि खेतान, उपाध्यक्ष विनोद सरकीवाला, सतीश गोयनका, कैलास ककरानिया, संजय अग्रवाल, सचिव अजय चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय झुनझुनवाला, सहसचिव संजय अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष अनिल मित्तल, संपर्क प्रमुख संतोष अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्यों में मोहनलाल अग्रवाल, भरत चिराणिया, सुनील अग्रवाल, विजय अग्रवाल, नरेंद्र छावछरिया, अवद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सुनील सलामपुरिया, राजेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सचिन मित्तल, सतीश राजपुरिया, अनिल श्रावगी, सुनील केडिया, मोहन अग्रवाल, अशोक नागलिया, सुनील अग्रवाल, मनीष केडिया, मनीष जालान, प्रवीण अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, सलाहकार किशोर गोयनका, रमेश केडिया, गजेंद्र केडिया, कैलास अग्रवाल, कैलास केडिया, दीपक अग्रवाल, श्री अग्रवाल स्मारक समिति के अध्यक्ष मनोहरलाल भूत, उपाध्यक्ष श्रीराम नांगलिया, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर सुरेका, चंद्रकुमार जाजोदिया, पुरणमल ककरानिया, सुशीलादेवी चौधरी, अशोककुमार अग्रवाल, सदस्य गजेंद्र केडिया, परमानंद सिंघानिया, सुनील गोयनका, संजय कुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, बनवारीलाल अग्रवाल, रविकांत अग्रवाल, किशोर गोयनका, मनोनित सदस्य दीपक अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, सत्यनारायण देवस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, सचिव किशोर गोयनका, सदस्य राजकुमार चूड़ीवाला, शशिकांत झुनझुनवाला, किशोर केडिया, श्री अग्रवाल जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा गायत्री बगडिया, पूर्व अध्यक्षा हेमलता नरेडी, सीमा मुरारका, मीना केडिया, सुधा अग्रवाल, मंजू मालेगांवकर, मीरा केडिया, किरण गोयनका, संध्या चूड़ीवाला, सरोज लोया, सरोज केडिया, सावित्री मित्तल, अनीता अग्रवाल, सरिता केडिया, सरिता भिवसरिया, समता केडिया, अपर्णा अग्रवाल, रेखा सिंघानिया, सोनाली सिंघानिया, पूजा गोयनका, पिंकी अग्रवाल, मीना केडिया, राजश्री अग्रवाल, जयश्री अग्रवाल, कांता अग्रवाल, रक्षा अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, मंजू चूड़ीवाल, सुनीता अग्रवाल, सावित्री जालान, विमल केडिया, सरोज अग्रवाल, अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, डॉ. रोहित अग्रवाल, आशीष मोदी, प्रखर अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, मधुसूदन अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, दर्शन अग्रवाल, राज अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, स्वप्निल अग्रवाल, शुभम झुनझुनवाला, शुभम अग्रवाल, मिथिल अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, तनय अग्रवाल, तनय नागलिया, बिपिन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, दीपक श्रावगी, नीलेश अग्रवाल, अग्रवाल सखी मंच की शिल्पा अग्रवाल, आरती केडिया, राधिका अग्रवाल, राजश्री अग्रवाल, चंचल जालान, ममता अग्रवाल, सरिता केडिया, भारती अग्रवाल, वर्षा जालना, रुचि ककरानिया, अनुश्री लोया, पारूल अग्रवाल, प्रीति चिराणिया, ज्योति अग्रवाल, पायल केडिया, सीमा अग्रवाल, रमा केडिया, मीना केडिया, वर्षा अग्रवाल, रोशनी अग्रवाल, सुचिता दलाल, निकिता अग्रवाल, प्राची श्रावगी, मंजू केडिया, वर्षा अग्रवाल, रिधिमा लोहिया, नीता अग्रवाल, कोमल खेतान, मंजू केडिया, मंजू ककरानिया, अरुणा अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, सारिका पसारी समेत अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. साथ ही इस समापन समारोह में अमरावती शहर के सभी अग्रवाल समाजबंधुओं ने सहपरिवार उपस्थिति दर्शायी, जिसके चलते नेमानी इन का सभागार खचाखच भरा हुआ था और सभागार में पांव रखने की भी जगह नहीं बची थी.

* गलतफहमियों का शिकार होने से बचे समाज
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में अपने विचार व्यक्त करते हुए राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल ने नई सोच लेकर चल रही अग्रवाल समाज की नई कार्यकारिणी का सबसे पहले तो उपस्थित समाजबंधुओं के जरिए स्टैंडिंग ओवेशन दिलवाते हुए अभिनंदन करवाया. साथ ही कहा कि, यूं तो हर वर्ष अग्रवंश के संस्थापक महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से ही मनाई जाती है. परंतु इस वर्ष जयंती महोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ-साथ भव्य-दिव्य भी कहा जा सकता है. साथ ही उन्होंने समापन अवसर हेतु सजाए गए मंच को सर्वसमावेशक बताते हुए कहा कि, आज इस मंच पर पत्रकारिता, राजनीति, राजकोष के साथ ही उद्योग व व्यापार एवं नारीशक्ति के प्रतिनिधि उपस्थित है. जिससे यह स्पष्ट होता है कि, अग्रवाल समाज का जीवन के प्रत्येक घटक में शानदार दखल है. साथ ही उन्होंने इस समय समाजहित की धारा से विपरित चलने वाले कुछ लोगों को जमकर आडे हाथ लेते हुए कहा कि, समाज में कुछ ऐसे गिने-चुने लोग भी होते है, जो बिना किसी बात के बेवजह वाली बेसिर-पैर की बातें समाज में फैलाते रहते है. जिनका समाज संगठन पर नकारात्मक असर पडता है. ऐसे ही लोगों ने बीते दिनों यह खबर फैला दी कि, अग्रसेन स्मारक समिति के गठन की बात एक घर में तय हो गई है और अग्रसेन जयंती के समापन अवसर पर समिति के पदाधिकारियों की घोषणा हो जाएगी. यह सबकुछ मनमाने ढंग से किया जा रहा है कि, जबकि हकीकत यह है कि, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, बल्कि अब तक केवल मतदाता सदस्यों के नामों की सूची तैयार करते हुए उसे समाज के चुनाव अधिकारी के सुपुर्द किया गया है और चूंकि अब अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन हो चुका है. ऐसे में आगामी 8 दिनों के भीतर अग्रसेन स्मारक समिति के चयन हेतु चुनाव करवाने की घोषणा की जाएगी और समाज के सदस्यों द्बारा किए जाने वाले मतदान के आधार पर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का चयन किया जाएगा. अत: समाजबंधुओं को चाहिए कि, वे मतदान प्रक्रिया मेें बढ-चढकर हिस्सा ले तथा अच्छे लोगों को पदाधिकारियों के तौर पर चुने. इसके साथ ही अनिल अग्रवाल ने यह भी कहा कि, अमूमन प्रतिवर्ष ही अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक, सामाजिक व मनोरंजनात्मक सहित क्रीडा संबंधित अनेकों आयोजन होते है. परंतु समाज प्रबोधन का कोई उपक्रम आयोजित नहीं किया जाता. जबकि समाज को संगठित, एकजूट व जागरुक रखने के लिए समाजबंधुओं का उद्बोधन होना बेहद जरुरी है. इसके अलावा अमरावती अग्रवाल समाज का पंजीयन करते हुए शहर में रहने वाले प्रत्येक अग्रवाल समाजबंधु को उसमें सदस्य के तौर पर पंजीकृत किया जाना चाहिए. साथ ही साथ अग्रवाल समाज से संबंधित शहर में जितने भी संस्थान व अन्य संगठन है, उन सभी को अमरावती अग्रवाल समाज की मुख्य कार्यकारिणी से संलग्न करते हुए उन्हें एक छत के तले लाया जाना चाहिए. अपने संबोधन में समाज के हितों के खिलाफ काम करने वाले लोगों को जमकर आडे हाथ लेते हुए अनिल अग्रवाल ने यह भी कहा कि, वे एक शिक्षक के बेटे है और उन्हें अपने पिता से नैतिक मूल्यों व संस्कार के तौर पर यह शिक्षा मिली है कि, गलत बात को न तो स्वीकार करना है और न ही खुद कभी कोई गलत काम करना है. चूंकि बेईमानी उनके खून में ही नहीं है, ऐसे मेें वे समाज और संगठन के खिलाफ काम करने वाले लोगों के गलत कृत्यों को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. यहीं वजह है कि, उन्होंने आज अग्रसेन जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर समाजजनों के समक्ष मखमली व मीठी बातें करने की बजाय समाज के विपरित चलने वाले कुछ लोगों का कटू सत्य उजागर किया है.

* देश का सिरमौर हम, फिर भी हमारी कोई गिनती नहीं
इस समय प्रमुख अतिथि के तौर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए यवतमाल निवासी उद्योजक व समाजसेवी सुमित बाजोरिया ने कहा कि, आज देश सहित विदेश में कोई ऐसा कार्यक्षेत्र नहीं है, जहां पर अग्रवाल समाजबंधुओं की सशक्त उपस्थिति न हो. आज इस देश में सर्वाधिक टैक्स अदा करते हुए हम एक तरह से देश के आर्थिक विकास में योगदान दे रहे है और उद्योग व व्यापार क्षेत्र में अपने कौशल्यपूर्ण प्रदर्शन के जरिए देश को आर्थिक रुप से मजबूती भी प्रदान कर रहे है. लेकिन इसके बावजूद भी इस बात को लेकर दुख होता है कि, हमें व हमारे समाज को देश की सत्ता व राजनीतिक दलों द्बारा अब तक अपेक्षित सम्मान व समूचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया. यहीं वजह है कि, आरक्षण वाले इस दौर में हमारे समाज के बच्चे कडी प्रतिस्पर्धा का सामना करते हुए पूरी मेहनत करने के बावजूद पीछे रह जाते है और कम अंकों वाला उम्मीदवार हमारे बच्चों से आगे निकल जाता है. यह सीधे-सीधे हमारे समाज की प्रतिभावों की अनदेखी रहने के साथ-साथ उन पर होने वाला अन्याय है. इस समय सुमित बाजोरिया ने यह भी कहा कि, सालोंसाल तक सत्ता से नजदीकी रखने वाले लोग भी आज अपने समाज को पिछडा बताते हुए आरक्षण की मांग को लेकर सडकों पर संघर्ष कर रहे है. ऐसे में हमारे अग्रवाल समाज को भी चाहिए कि, आरक्षण की मांग को लेकर थोडा सजग व गंभीर हुआ जाए. इसके लिए सबसे जरुरी है कि, हमें एक-दूसरे का प्रतिस्पर्धी नहीं बल्कि सहायक बनने के बारे में चिंतन करना होगा. साथ ही इस तरह के आयोजनों में समाज की भागीदारी के साथ ही सक्रिय सहभागिता को बढाना होगा. क्योंकि इस तरह के आयोजनों के जरिए ही हम एक-दूसरे से मिलकर परिचित हो सकेंगे और हमारे बीच एकजूटता की भावना बढेगी.

* कडे संघर्ष से कमाया जा सकता है सम्मान
भारतीय रिजर्व बैंक की नागपुर शाखा के प्रबंधक व अग्रसेन जयंती समापन समारोह के प्रमुख अतिथि रोहित भारुका ने उपस्थित समाजजनों को संबोधित करने के साथ-साथ सभागार में मौजूद समाज के युवाओं से संवाद साधा. जिसके तहत उन्होंने कहा कि, जीवन एक क्रिकेट मैच की तरह होता है. जिसमें क्रीज पर टीके रहने के साथ ही पूरे धीरज व संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करने की जरुरत होती है. तभी हम एक शानदार स्पोर्ट यानि सफलता प्राप्त कर सकते है. इसके साथ ही उन्होंने संघर्ष को जीवन का अविभाज्य अंग बताते हुए कहा कि, जीवन में संघर्ष किए बिना कोई भी व्यक्ति आज तक सफल व सम्मानित नहीं हो पाया है. ऐसे में यह मानकर चलना चाहिए कि, संघर्ष के रास्ते पर पूरे धैर्य के साथ आगे बढते हुए अपने लिए सफलता व सम्मान कमाना पडता है. इसके साथ ही उन्होंने अमरावती के अग्रवाल समाज द्बारा आयोजित अग्रसेन महाराज जयंती महोत्सव के तहत लिए गए विभिन्न कार्यक्रमों को बेहद प्रभावी बताते हुए कहा कि, ऐसे कार्यक्रमों के जरिए ही हमें अपने समाज के रीतिरिवाजों, संस्कारों, संस्कृति व परंपरा के बारे में जानकारी मिलती है. अत: ऐसे आयोजनों में समाजबंधुओं ने अपने पूरे परिवार के साथ हिस्सा लेना चाहिए. ताकि नई पीढी भी अपने समाज के साथ जुडाव महसूस कर सके.

* 3 वर्ष में भव्य-दिव्य समाज भवन साकार करने का होगा प्रयास
अग्रसेन जयंती महोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया ने इस आयोजन को भव्य-दिव्य रुप से संपन्न कराने हेतु विगत 2 माह से दिन-रात मेहनत कर रहे अपनी टीम को 34 सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि, इस दौरान अग्रवाल समाज की कार्यकारिणी शहर में रहने वाले प्रत्येक समाजबंधु के घर तक पहुंची और खुशी की बात रही कि, हमें हर घर से भरपूर प्रतिसाद भी मिला. इस समय प्रमुख अतिथि अनिल अग्रवाल द्बारा अपने संबोधन में कही गई बात का संदर्भ लेते हुए समाज के अध्यक्ष विजय केडिया ने कहा कि, यदि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का ऐसे ही साथ व सहयोग मिलता रहा, तो अगले 3 वर्ष के भीतर अमरावती शहर में अग्रवाल समाज का भव्य-दिव्य समाज भवन बनकर तैयार हो जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, हमारे बीच अनिल अग्रवाल के तौर पर एक ऐसा हीरा है, जिसे जितना घिसा (तराशा) जाए, उसकी चमक उतनी ही अधिक बढती जाती है और इस चमक का फायदा हमारे समाज को मिलता है. अत: इक्का-दुक्का लोगों द्बारा कहीं जाती बातों को अनदेखा करते हुए समाज में अनिल अग्रवाल की ओर अपने मार्गदर्शक के तौर पर देखना चाहिए.

Related Articles

Back to top button