अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नई सरकार बनने तक लागू रहेगी आचार संहिता

जिला चुनाव कार्यालय की जानकारी

अमरावती/दि.4- लोकसभा चुनाव की तारीख 16 मार्च को घोषित की गई थी. इसी दिन से देश में आचार संहिता लागू हुई थी. पहले टप्पे में 19 अप्रैल को नागपुर व दुसरे टप्पे में 26 अप्रैल को अमरावती में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे. फिर भी जब तक मतदान प्रक्रिया पुरी नहीं होती और नयी सरकार नहीं बनती तब तक आचार संहिता लागू रहने की जानकारी जिला चुनाव अधिकारी ने दी है.
राजनितीक पार्टी व उनके उम्मीदवार सर्व सामान्य दिनचर्या क्या है. यह बताने के लिए आचार संहिता देश में लागू है. सत्ताधारी पार्टी को चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी प्रकार के सरकारी घोषणा, नयी योजना शुरु नहीं किए जा सकते है. शिलान्यास, उद्घाटन, लोकापर्ण, भूमिपूजन ऐसे किसी भी कार्यक्रम भी नहीं लिए जा सकते. किसी भी पार्टी को प्रचार सभा, रैली व यात्रा निकालनी हो तो पुलिस पूर्व अनुमती लेना जरुरी है. ऐसा चुनाव कार्यालय की ओर से कहा गया है.

इन पर निर्बंध नहीं
बाढ, आकाल के कारण बाधित हुए क्षेत्र के लोगों के लिए मदद व उनके पुनर्वसन करना
महामारी व नैसर्गिक आपदा के समय व्यवस्थापन
गंभीर बिमारी (संक्रमणग्रस्त) व्यक्ति को पैसे देना या वैद्यकीय सुविधा पहुंचाना

Back to top button