ठंड का दौर बीता, धीरे-धीरे उंचा उठने लगा पारा
अमरावती/दि.10-विगत करीब 15 दिनों से पड रही कडाके की ठंड अब धीरे-धीरे कम होने लगी है. साथ ही अब अधिकतम व न्यूनतम तापमान का स्तर उंचा उठने लगा है. ऐसे में करीब एक पखवाडे से अधिक समय तक गर्म कपडों में लिपटे लोग अब थोडी राहत महसूस करने लगे है.
बता दें कि, जनवरी माह के तीसरे सप्ताह से ठंड का जोर अचानक ही बढ गया था और उत्तर भारत की ओर से आनेवाली सर्द हवाओं के चलते शीत लहर की स्थिति बन गई थी. ऐसे में आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था. हालांकि इस दौरान एक-दो दिन ठंड का असर कुछ कम हुआ. किंतु उत्तर भारत में चल रही पश्चिमी चक्रावाती हवाओं की वजह से एक बार फिर ठंड का असर बढ गया. लेकिन अब धीरे-धीरे पारा उपर उठना शुरू हुआ है. जिसकी वजह से ठंड का असर काफी हद तक घट गया है.
* तापमान की जिलानिहाय स्थिति (डि.से.)
जिला अधिकतम न्यूनतम
अमरावती 30.8 15.5
अकोला 31.7 15.5
बुलडाणा 30.0 15.5
वाशिम 32.5 14.0
यवतमाल 31.5 16.5
नागपुर 29.1 17.8
वर्धा 31.8 18.0
चंद्रपुर 30.6 19.0
गडचिरोली 29.0 18.0
गोंदिया 28.5 15.5
भंडारा 29.6 17.0