अमरावती

बालगोपालों का सामूहिक मुंडन संस्कार समारोह संपन्न

सिंधी सोशल ब्यूरो की ओर से दशहरा मिलन पर आयोजन

अमरावती- दि. 7 सिंधी सोशल ब्यूरों की ओर से विगत 19 वर्षो से सिंधी समाज के मुंडण संस्कार,दिवाली मिलन, होली मिलन, चेट्रीचेंड उत्सव सहित अनेक सामाजिक कार्यक्रमों को सामूहिक रूप से मनाते आ रहे है. इस सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला को आगे बढाते हुए इस वर्ष भी 5 अक्तूबर 2022 को विजया दशमी के शुभ अवसर पर सिंधी समाज के छोटे- छोटे बाल गोपालों का बजाज धर्मशाला के भव्य प्रांगण पर शाम 5 बजे सामूहिक मुंडन संस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ. मुंडन संस्कार के इस कार्यक्रम में सिंधी समाज के 27 बालगोपाल के नाम सहभाग लेने हेतु रजिस्टर्ड हुए थे. रजिस्टर्ड सभी बालगोपालों ने अपने परिवार सहित मुंडण संस्कार में हिस्सा लिया. मुंडण संस्कार हेतु सहभागी बालगोपालों में मेहर श्यामलाल मदनानी, प्रिशा राकेशकुमार खतवानी, मन्नत दिलेश राजदेव, विदिशा विपुलकुमार पिंजानी, मिष्ठी पंकज तारबानी,लविश महेश, मोटवानी, देवांश मेघराज वालेजा, हरीनक्षी कमल डोडेजा, लियाना जय पंजापी, क्रिेश विजय पंजापी, विया अमन पुरलानी, रूहि धनकानी, वंशिका टिंडवानी, गरिमा सन्नी मोटवानी, अनन्य दिनेश तारबानी, डिम्पल अनिलकुमार गिरवानी, हर्षित कपिल साधवानी, मायशा विपुल सिखानी, भावेन संतोषकुमार चावला, आयुष राकेश छोधानी, युवाश जयप्रकाश पिंजानी, आदित्य कमलेश सेवलानी, भावेश रामचंद्र बिहरानी, दिशा हरीष तोलानी, पूर्वी अनुपकुमार घनशानी, देैसी आकश रामरखनी, एकता वंशि चुघानी का समावेश है. मुंडन संस्कार के तुरंत पश्चात दशहरा मिलन कार्यक्रम की शुरूआत हुई.
इस कार्यक्रम में दशहरे के शुभ अवसर पर उपस्थित सभी ने एक दूसरे को दशहरे की बधाई देते हुए अभिवादन किया. ब्यूरों के अध्यक्ष डॉ. बजाज तथा सचिव श्री प्रकाश पुरसवानी ने सभी समाज बंधुओं को दशहरे की बधाई दी.
इस भव्य समारोह के अंतर्गत मुंडन विधि कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सबसे सुंदर व मनमोहक दिखनेवाले प्रथम तीन बालगोपालों को अनुपम फैशन की ओर से प्राप्त गिफ्ट हैम्पर द्बारा पुरस्कृत किया गया. प्रथम पुरस्कार मायशा विपुल सिरवानी को, द्बितीय पुरस्कार रोहित धनकानी को तथा तृतीय पुरस्कार मिस्टी पंकज तारबानी को प्रदान किया गया. बालगोपालों के चयन हेतु 3 डॉक्टरों की एक चयन समिति थी. इस चयन समिति में शामिल होने हेतु डॉ. प्रताप उधवानी, डॉ. विक्की पिंजानी, डॉ. स्नेहा पिंजानी, डॉ. जया धामेचा इन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. सहभाग लेनेवाले तथा उपस्थित सभी बालगोपालों का वजन, हेल्थ आदि देखकर प्रथम तीन बालगोपालों का चयन किया गया.
ब्यूरों के अध्यक्ष डॉ. गिरधारीलाल बजाज ने कहा कि यह सामूहिक आयोजन एक सामाजिक कार्यक्रम है. अत: किसी व्यक्ति विशेष का कार्यक्रम नहीं है. सालों से चलते आए इन आयोजनों में बढचढकर हिस्सा लेने के लिए सभी समाज बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button