अमरावतीमुख्य समाचार

भक्तिभाव से चल रहा विजयग्रंथ का सामूहिक पारायण

कल महाप्रसाद के साथ होगा समापन

* रवि नगर के पंचवटी धाम में भाविकों का मेला
अमरावती/दि.28 – स्थानीय रवि नगर परिसर स्थित पंचवटी धाम में पंचवटी बहुउद्देशिय संस्था द्बारा आयोजित श्री संत गजानन महाराज विजयग्रंथ महापारायण सम्मेलन में आज सैकडों गजानन भक्तों ने उपस्थित रहकर बडे भक्तिभाव के साथ विजयग्रंथ का सामूहिक पारायण किया. इस समय मुखोद्गत सुशिला तुकाराम उंबरकर द्बारा विजयग्रंथ का अपनी सुमधूरवाणी में वाचन किया गया.
बता दें कि, पंचवटी धाम में इस आयोजन का प्रारंभ कल शुक्रवार 27 जनवरी से हुआ. जिसके तहत तीर्थस्थापना व कलस स्थापना करते हुए महापूजा, अभिषेक व आरती का आयोजन किया गया. इसके साथ ही भजन व कीर्तन के धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए. वहीं आज 28 जनवरी की सुबह महापूजा, अभिषेक व आरती पश्चात श्री गजानन विजयग्रंथ का महापारायण प्रारंभ हुआ. इस आयोजन के अंतिम दिन रविवार 29 जनवरी को युवा कीर्तनकार व भागवताचार्य हभप उमेश महाराज जाधव द्बारा गोपाल काले का कीर्तन प्रस्तूत किया जाएगा. जिसके उपरान्त अपरान्त 12 बजे भाविक श्रद्धालूओं में महाप्रसाद वितरीत किया जाएगा. इस आयोजन की सफलता सर्वश्री मनोज वाकोडे, संजय तायडे, कैलाश वानखडे, गजानन वानखडे, प्रदीप रोहने, प्रसाद वानखडे व शामल तायडे सहित पंचवटी बहुउद्देशिय संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य महत प्रयास कर रहे है.

Related Articles

Back to top button