अमरावतीमहाराष्ट्र

एडुस्किल कनेक्ट 2024 में महाविद्यालय को 7 प्रतिष्ठित पुरस्कार

प्रो . राम मेघे इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड रिसर्च की एक और सफलता

अमरावती/दि.5– स्थानीय प्रो. राम मेघे इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी अँड रिसर्च, बडनेरा क हाल ही में दिल्ली में हुए एडुस्किल कनेक्ट 2024 में 7 प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सन्मानित किया गया. महाविद्यालय ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 1700 से अधिक वर्च्युअल सर्टिफिकेट पूर्ण करने के चलते भी सहभाग प्रमाण पत्र प्राप्त किया हैं. एडुस्किल यह एआईसीटी संलग्नित संस्था अभियांत्रिकी विद्यार्थियों को इंटर्नशिप व कौशल्य इंटर्नशिप कौशल्य विकास पर कार्य करती हैैं. एडुस्किल व्दारा पिछले 3 वर्ष में 5 लाख इंटर्नशिप पूर्ण करने के चलते वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया हैं. जिसमें प्रमुख योगदान देने के बदले महाविद्यालय को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया हैं. कार्यक्रम में महाविद्यालय के पश्चिम विभाग के सर्वोत्कृष्ट काम करने वाले महाविद्यालय व एडुस्किल एक्सलंस अवॉर्ड मिला हैं. डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डॉ. निक्कू खालसा ने डीन एक्सलन्स अवॉर्ड, प्रा.आनंद देशमुख को सीओई एक्सलन्स अवॉर्ड, प्रा. प्रणिता देशमुख व निकिता बंड को गूगल कंपनी के एआई-एमएल विषय में 500 से अधिक विद्यार्थियों को इंटर्नशिप पूर्णने के चलते एक्सलन्स एज्युकेटर अवॉर्ड मिला हैं.
विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे ने प्रो. राम मेघे इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड रिसर्च, बडनेरा के कौशल्य विकास कक्षा के एडुस्किल कनेक्ट 2024 में 7 प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने के चलते अभिनंदन किया हैं. डॉ. धांडे ने कहा कि महाविद्यालय हमेशा ही विद्यार्थियों को उद्योग सिध्द बनाने पर जोर देता हैं. उन्हें अत्याधुनिक तकनीकी शिक्षण देने का उद्देश्य संस्था रखती हैं. ऐसे प्रकार की सफलता यह विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए फायदेमंद हैें. इस समय प्राचार्य डॉ गजेन्द्र बमनोटे ने कहा कि कौशल्य विकास के लिए महाविद्यालय व्दारा लगातार विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिसमें उद्योग आधारित उपक्रम के कारण विद्यार्थियों को विविध कंपनी के लिए तैयार किया जाता हैं व उन्हें अच्छे प्लेसमेंट ऑफर मिलते हैं. प्राचार्य डॉ. जी. आर. बामनोटे ने अव्दितीय सफलता के लिए प्रशिक्षण व प्लेसमेंट विभाग अंतर्गत कौशल्य विकास कक्ष की प्रशंसा की. इस सफलता का श्रेय प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र बमनोटे ने विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी के प्रबंधक समिती, सभी सम्बंधित शिक्षक व विद्यार्थियों की अथक परिश्रम को दिया. महाविद्यालय के उत्कृष्ट काम के चलते संस्थाध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ हेमंत देशमुख, सचिव युवराज सिंह चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य नितीन हिवसे, प्रा. डॉ. पुनम चौधरी, पंकज देशमुख, विनय गोहाड, प्रा. गजानन काले व प्राचार्य डॉ. गजेन्द्र बमनोटे ने विद्यार्थी, प्राध्यापक व महाविद्यालय के सभी घटक का अभिनंदन किया.

 

Back to top button