अमरावती

नौनिहालों की रंगारंग प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध

अमरावती / दि. ३ -गणपति नगर स्थित माय छोटा स्कूल में वार्षिक स्नेहसम्मेलन संपन्न हुआ. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के नौनिहालों ने रंगारंग प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि डॉ.दंढाले, किशोर सर, सुधीर सर एवं प्राचार्य किरण सर की उपस्थिति में किया गया. प्ले ग्रुप, नर्सरी, केजी १, केजी २ के बालकों ने एक से बढकर एक नृत्य प्रस्तुत किए. कार्यक्रम को सफल बनाने स्कूल के शिक्षक मेघा, प्रदन्या, अपर्णा, प्रीति, हर्षा, स्वाति, प्रमोद, सुमेध, सोनु, अशोक ने प्रयास किए.

Back to top button