अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

होली की पार्टी के रंग में पडा भंग

फनलैंड वॉटर पार्क में जमकर हुई मारपीट

* पार्टी में शामिल युवक आयोजकों से भिडे
* सूचना मिलते ही पहुंची गाडगे नगर पुलिस
* हलका लाठीचार्ज कर सभी को बाहर निकाला
अमरावती/दि. 15 – स्थानीय विद्यापीठ के पास स्थित फनलैंड वॉटर पार्क में गत रोज होली के पर्व पर आयोजित पार्टी के रंग में उस समय भंग पड गया जब पार्टी के दौरान अच्छी सुविधाएं नहीं किए जाने को लेकर पार्टी में शामिल कई युवकों ने पार्टी के आयोजकों के साथ हुज्जतबाजी की और यह हुज्जतबाजी देखते ही देखते मारपीट में भी तब्दील हो गई. इसकी सूचना मिलते ही गाडगे नगर पुलिस का क्युआरटी पथक तुरंत ही मौके पर पहुंचा और सौम्य लाठीचार्ज करते हुए इस वॉटर पार्क में मौजूद सभी युवक-युवतियों को बाहर निकाला गया. इसके अलावा पास ही स्थित कसबा लॉन में चल रहे होली इवेंट में शामिल युवाओं को भी पुलिस ने तुरंत बाहर निकालकर घर जाने हेतु कहा.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक फनलैंड वॉटर पार्क को होली इवेंट के आयोजन हेतु एक दिन के करार पर लिया गया था और यहां पर आयोजित पार्टी हेतु प्रति युगल 1199 रुपए का शुल्क रखा गया था. साथ ही छोटे बच्चों के लिए 199 रुपए का शुल्क तय किया गया था. इस आयोजन को स्थानीय युवाओं की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद मिला और गत रोज दोपहर तक यहां पर क्षमता से कहीं अधिक युवक-युवतियों की भीड होली का आनंद लेने हेतु इकठ्ठा हो गई थी. जिस समय जहां एक ओर सैकडों युवक वॉटर पार्क में होली का जश्न मना रहे थे तभी कुछ युवकों ने स्टेज पर पहुंचकर होली इवेंट आयोजकों के साथ आयोजन में अपेक्षित सुविधाएं नहीं दिए जाने को लेकर विवाद करना शुरु किया. जो थोडी ही देर में मारपीट में तब्दील हो गया. इस समय एक युवक ने आयोजकों पर हमला करने के लिए एक बडा सराटा उठा लिया और एक युवक के साथ कई लोगों ने जमकर मारपीट की. इस घटना की सूचना मिलते ही गाडगे नगर पुलिस का क्यूआरटी पथक तुरंत मौके पर पहुंच गया और पुलिस ने हलका बल प्रयोग करते हुए एक युवक को अपनी लाठी का ‘प्रसाद’ भी दिया. साथ ही फनलैंड वॉटर पार्क सहित पास ही स्थित कसबा लॉन में चल रहे होली इवेंट में शामिल सभी लोगों को पुलिस ने बाहर निकालकर अपने-अपने घर जाने हेतु कहा. इस घटना के चलते दोनों होली इवेंट में चल रहा मौजमस्ती वाला माहौल काफी हद तक तनावपूर्ण हो गया था.

Back to top button