वैखरी के छायाचित्रों से प्रदर्शित हुई जीवन की छटा
पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख का कथन
अमरावती/दि.8– महज 25 वर्ष की आयु में जहागिर ऑर्ट गैलरी में छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित करने का अवसर प्राप्त करने वाली वैखरी यावलीकर द्वारा खींचे गये छायाचित्रों के जरिए मानवीय जीवन की विविध छटाए प्रदर्शित हुई है. साथ ही वैखरी यावलीकर की शानदार सोच और उसका छायाचित्रण कौशल्य भी इस जरिए निखरकर सामने आये है. इस आशय का प्रतिपादन पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख ने किया.
स्थानीय कॉलेज ऑफ एनिमेशन बॉयो इंजिनियरिंग एण्ड रिसर्च स्थित प्रा. विजय राउत ऑर्ट गैलरी में वैखरी सुनील यावलीकर छायाचित्रों की ‘लाईफ इन फे्रम’ प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यिक वसंत आबाजी डहाके के हाथों किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. सुनील देशमुख ने कहा कि, वैखरी यावलीकर के सभी छायाचित्र सीधे अंतरमन को स्पर्श करते है. इस समय वरिष्ठ संपादक प्रकाश चौधरी व विलास मराठे, एनिमेशन कॉलेज के प्राचार्य विजय राउत सहित संजय अकोलीकर, प्रभा गणोकर, प्रा. हेमंत खडके व सुनील यावलीकर भी विशेष तौर पर उपस्थित थे.
कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन निखिल राउत द्वारा किया गया. इस फोटो प्रदर्शनी को देखने हेतु फोटो प्रेमियों की अच्छी खासी उपस्थिति रही.