अमरावतीमहाराष्ट्र

अर्जुन नगरवासियों के सामने झुका आयोग

मनपा आयुक्त को लगायी फटकार

* कहा- नागरिकों की मांग पर तुरंत दखल लें
* गुड्डू धर्माले से आंदोलन न करने की विनती
अमरावती/दि.3– विगत 29 मार्च को महानगरपालिका अंतर्गत आने वाले अर्जुन नगर के सैकडों निवासियों ने लोकसभा चुनाव पर बहिष्कार डालने का फैसला लिये जाने का समाचार 29 मार्च को दैनिक अमरावती मंडल में प्रकाशित होते ही 1 अप्रैल को चुनाव विभाग की ओर से मामले की गंभीरता को भांपते हुए आयोग ने मनपा आयुक्त देवीदास पवार को पत्र जारी कर अर्जुन नगरवासियों की मांग पर शीघ्र ही दखल लिये जाने के निर्देश दिये हैं, वहीं आंदोलन की चेतावनी देने वाले गुड्डू उर्फ प्रशांत धर्माले को भी उपजिलाधिकारी तथा चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे ने पत्र देकर आंदोलन न करने की विनती की है. गुड्डू धर्माले ने अमरावती मंडल को बताया कि, चुनाव आयोग द्वारा मनपा प्रशासन को उक्त रास्ते का निर्माणकार्य तुरंत ही किये जाने के निर्देश दिये हैं. वहीं लोकसभा चुनाव में बहिष्कार का फैसला वापस लिये जाने की मांग भी लिखित में की गई है. ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देशों का मान सम्मान रखते हुए उक्त आंदोलन रद्द करने का फैसला वापस लिये जाने की मांग भी लिखित में की गई है. ऐसे मेें चुनाव आयोग के निर्देशों का मान सम्मान रखते हुए उक्त आंदोलन रद्द करने का फैसला लिया गया है. किंतु चुनाव से पूर्व अर्जुन नगर स्थित उस विवादित रास्ते का निर्माणकार्य तुरंत करने की मांग धर्माले की ओर से की गई है.

Related Articles

Back to top button