तीन संभागों की चुनाव तैयारियों का आयोग ने लिया जायजा
अमरावती की आयुक्त वीसी से हुई सहभागी
* देश के चुनाव उपायुक्त हिर्देशकुमार ने दिए निर्देश
अमरावती/दि. 6 – अमरावती, नागपुर और छत्रपति संभाजी नगर संभाग की चुनाव तैयारियों की व्यापक समीक्षा बैठक संभाजी नगर में आज स्मार्ट सीटी कार्यालय सभागार में आयोजित की गई. जिसमें देश के चुनाव उपायुक्त हिर्देशकुमार, संजय कुमार, प्रधान सचिव अविनाश कुमार, मुख्य चुनाव अधिकारी एस. चोकलिंगम, अतिरिक्त चुनाव अधिकारी बी. प्रदीप कुमार, उपसचिव सुमन कुमार, अनिल कुमार और तीनों संभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सहभागी हुए. अमरावती की विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय एवं विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले वीडियो कॉन्फरंस के जरिए सहभागी हुए. अमरावती के जिलाधिकारी सौरभ कटियार, सीपी नवीनचंद्र रेड्डी और अन्य अधिकारी इस महत्वपूर्ण बैठक में सहभागी होने संभाजी नगर पहुंचे थे.
* चुनाव संबंधी विशेष निर्देश
चुनाव उपायुक्त हिर्देशकुमार और संजय कुमार ने तीनों संभागों में आयोग के निर्देशानुसार की गई तैयारियों का अवलोकन किया. अनेक छोटी-बडी बातों पर अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली. आयोग के निर्देशों का भली प्रकार अवलंब हो रहा है अथवा नहीं, इसकी जानकारी लेने के पश्चात चुनाव दौरान बरती जाती सावधानी के बारे में बतलाया. उसी प्रकार इवीएम सुरक्षित रखने और काऊंटिंग के बारे में भी आवश्यक बातों के निर्देश अधिकारियों ने जिला व संभाग प्रशासन को दिए. अमरावती के अफसरान से अमरावती मंडल ने बात की तो उन्होंने बताया कि, यह समीक्षा बैठक अब तक मुंबई में होती थी. पहली बार मुंबई से बाहर एक साथ तीन डिवीजन की बैठक रखी गई. जिसमें आयोग ने अब मतदान प्रक्रिया, इवीएम सुरक्षा और मतगणना के बारे में जरुरी बाते बतलाई. चुनाव प्रक्रिया में कौनसी बातों पर विशेष ध्यान देना है, इसका भी ब्यौरा चुनाव उपायुक्त संजय और हिर्देशकुमार ने दिया. राज्य के चुनाव अधिकारी चोकलिंगम ने प्रदेश में की जा रही तैयारियों से केंद्रीय अधिकारियों को अवगत कराया.