अमरावतीविदर्भ

पुलिस आयुक्त पहले ही दिन रास्ते पर उतरी

मास्क पहनने के लिए कडी चेतावनी

  • दूसरी बार गलती पर माफी नहीं

अमरावती/दि.११ – अमरावती की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने पहले ही दिन बुधवार को अमरावती के प्रमुख क्षेत्रों का चप्पा-चप्पा छान मारा. इस दौरान चपराशीपुरा चौक पर पहुंची. होटल और पानठेले पर कुछ लोग चाय की चुस्किया भरते हुए पान की मजा ले रहे थे. कोरोना से बेखौफ होकर बगैर मास्क के ही इकट्ठा खडे थे तब सीपी ने उन लोगों को सख्त निर्देश देते हुए खडे बोल सुनाए और ऐसी गलती दुबारा की तो कार्रवाई की जाएगी, यह सुनते ही परिसर में इकट्ठा हुई भीड चंद मिनटों में गायब हो गई.

बुधवार की रात नई पुलिस आयुक्त आरती सिंह अपने वाहन से एसआरपीएफ कैम्प की ओर जा रही थी. इस समय चपराशीपुरा चौक पर एक होटल के सामने बगैर सोशल डिस्टेन्स का पालन किये नजर आये. पानठेले पर भी कुछ लोग सिगरेट, पान का मजा ले रहे थे, यह देखकर पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने अपना वाहन रोका और उनके पास जा पहुंची और कोरोना वायरस के लिए जारी की गई गाईडलाइन पर सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी. इतना ही नहीं तो होटल व पानठेले चालक को दोबारा गलती की तो माफ नहीं किया जाएगा, ऐसी सख्त हिदायत दी. यह देखकर यहां लगी भीड कुछ ही मिनटों में गायब हो गई. यह खबर लगते ही फ्रेजरपुरा के थानेदार पुंडलिक मेश्राम भी अपने दलबल के साथ वहां जा पहुंचे. मगर पुलिस आयुक्त आरती सिंह वहां से निकल चुकी थी.

Related Articles

Back to top button