नांदगांव खंडेश्वर/दि.१५ – भाजपा सरकार के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पक्ष द्वारा कल देशभर में निषेध दिन मनाया गया था. इसी कडी में नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत आने वाले शिवनी रसुलापुर में भी निषेध दिन मनाया गया और केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया गया. नांदगांव खंडेश्वर तहसील शाखा द्वारा १ व ३ जून को केंद्र सरकार द्वारा किसानों के विरोध में निकाले गए अध्यादेश को रद्द करने की मांग की गई. साथ ही सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण बंद करने की मांग भी की गई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस समय विनोद तरहेकर, विनोद चोपकर, अमोल राजकुले, बाबाराव इंगले, मोरेश्वर वंजारी, विकास दादरवाडे उपस्थित थे.