अमरावती

खाटू नरेश के जयकारे से गूंज उठा परिसर

राजेश व्यास परिवार का आयोजन

अमरावती/ दि.29 – स्थानीय विलासनगर परिसर के राजेश व्यास व अन्नपूर्णा व्यास की विवाह की 25 वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में शुक्रवार, शनिवार दो दिवसीय आनंदोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसमें पहले दिन उनके निवासस्थान पर बाबा रामदेव के जम्मे का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर जम्मा गायक जय जोशी के भजनों से परिसर गूंज उठा. शनिवार को तुलादान किया गया. उसके पश्चात श्यामबाबा सालासर बालाजी रामदेवबाबा की विधिवत पूजा अर्चना कर छप्पनभोग का प्रसाद अर्पित किया गया.
इस अवसर पर श्याम भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था. जिसमें सर्वप्रथम श्यामबाबा की ज्योत प्रज्वलित कर भजन गायक सुमित बावरा ने सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए है… भजन से भजन संध्या की शुरुआत की. उसके पश्चात दीपक उपाध्याय ने श्यामबाबा की कथा सुनाई और बाबा के शीष की पूजा क्यों की जाती है इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी. संपूर्ण परिसर श्यामबाबा के जयकारे से गूंज उठा.
भजन गायक सागर व्यास व्दारा गाए गए प्यारा सा मुखडा, घुंघरालु केस कलयुग का राजा खाटू नरेश… के भजन ने श्रोताओ को मंत्रमुग्ध किया. सागर व्यास व्दारा गाए गए भजनों पर श्रोता थिरकने लगे और परिसर बाबा के जयकारे से गूंज उठा. उसके पश्चात सविता व्यास ने भी आयो सांवरिया सरकार लीले पे चढकर भजन प्रस्तुत किया. संगीता खंडेलवाल, दिपक चौधरी, आकाश गुप्ता व्दारा रामदेव बाबा के भजन प्रस्तुत किए गए.
सभी भजन गायको का स्मृति चिन्ह व दुप्पटा पहनाकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर फूलों की होली भी खेली गई उसी प्रकार सभी श्याम भक्तों का अतर का छिडकाव कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर आशीष लढ्ढा, राजेश चांडक, हस्तीमल टेलर, अक्षय व्यास, आनंद अग्रवाल, सागर गुप्ता, जय जोशी, राजेश व्यास, वेदप्रकाश पुरोहित, राजेश बोरा, योगेश पारिख, रमेश जोशी, कार्तिक व्यास, प्रशांत पारिख, ओमप्रकाश पारिख, गोविंद जोशी, संगीता जोशी, संध्या जोशी, राजकन्या पारिख, सुनीता जोशी, रमा पारिख, गीता पारिख, अन्नपूर्णा व्यास, रीना पुरोहित उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button